▪️चाणक्य राखड़े, आठनेर
Betul Samachar: बैतूल जिले के आठनेर ब्लॉक के ग्राम हिड़ली में आज रविवार से लेकर अगले एक सप्ताह तक किसी भी तरह के मांस की बिक्री नहीं होगी। बिक्री नहीं होगी तो जाहिर है कि कोई इसका सेवन भी नहीं करेगा। यह बंदिश खुद यहां की ग्राम पंचायत ने लगाई है। ग्रामीणों ने भी इसका स्वागत करते हुए इस बंदिश का पालन करने का संकल्प लिया है।
यह बंदिश लगाई जाने की वजह है यहां आयोजित हो रही श्रीराम शिवमहापुराण कथा। इसका शुभारंभ आज 23 अप्रैल को हुआ और 29 अप्रैल को भंडारा प्रसादी के साथ समापन होगा। आयोजन के मद्देनजर पूरा ग्राम हिड़ली भगवा रंग के साथ राममय हो गया है। आज सार्वजनिक श्रीराम शिवमहापुराण कथा के शुभारंभ पर पूरे गांव की महिलाओं और ग्रामीणों के द्वारा एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा को पूरे ग्राम में भ्रमण कराया गया।
कलश यात्रा में चित्रकूट धाम से आए जगतगुरु स्वामी धिरेन्द्राचार्य जी महाराज व भगवान शिव की पिंड शिवलिंग भी शामिल हुई। इसकी स्थापना पंचायत चौक पर स्थित भगवान भोलेनाथ के मंदिर में की जानी हैं। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में सामाजिक समरसता की झलक नजर आई। जिसमें शामिल महिलाओं ने पीले और भगवा रंग की साड़ियों व युवाओं तथा बड़े-बुजुर्गों ने पीले व भगवा रंग के कुर्ते धारण कर समूचे गांव का भ्रमण किया। कलश यात्रा और आयोजन से पूरे गांव का माहौल ही शिवमय व राममय हो गया है।
शिवमहापुराण कथा का श्रवण करने आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुँचने की संभावना है। श्रीराम शिवमहापुराण कथा का सीधा प्रसारण महाराज श्री के चैनल से लाईव किया जावेगा। कथा में हर दिन ग्राम के अलग-अलग परिवार के द्वारा प्रसादी का वितरण भी किया जाना है।
सार्वजनिक रूप से की जाने वाली इस श्रीराम शिवमहापुराण कथा के दौरान ग्राम पंचायत द्वारा पूरे गांव में कथा समापन तक किसी भी मांस विक्रय पर बन्दिश लगा दी गई है। ग्रामीण भी इसका खुशी से पालन कर रहे हैं।