Betul Samachar : विकास के दावें तो इतने होते हैं कि लगता है अब कहीं रत्ती भर भी काम करवाने की कोई जरूरत ही नहीं है। इसके विपरित मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आज भी कई गांवों में सड़क जैसी बुनियादी सुविधा भी उपलब्ध नहीं हो सकी है। सरकार और नेताओं से गुहार लगाने के बाद भी मांग पूरी नहीं हो रही है। ऐसे में कई गांवों में लोग खुद ही राशि एकत्रित कर सड़क का निर्माण और मरम्मत करवाने को मजबूर होते हैं।
इस तरह के कई मामले पूर्व में सामने आ चुके हैं। अब ऐसी ही स्थिति जिले के विकासखंड प्रभातपट्टन के ग्राम सिरडी से पीपलपानी जाने वाले मार्ग की भी बनी है। इस सड़क को बनाने के लिए बीते कई सालों से गुहार लगाई जा रही है। पंचायत द्वारा मार्ग नहीं बनाने पर अब खुद किसान आगे आए और उन्होंने राशि जमा कर मार्ग बनाना शुरू कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम सिरडी से पीपलपानी जाने वाले मार्ग की हालत बेहद खराब है। इस मार्ग से आवाजाही करना मुश्किल हो जाता है।
- Also Read : Udayshivakumar Infra IPO: कमाई का शानदार मौका! इंफ्रा सेक्टर की कंपनी के IPO में आज से लगा सकते हैं दांव
इस मार्ग से कई किसान खेतों में आना-जाना भी करते हैं। बारिश से रास्ता खराब होने के बाद किसानों का मार्ग से आना-जाना मुश्किल हो जाता है। कई वर्ष पहले पंचायत ने इस मार्ग को बनाया था, लेकिन कुछ वर्षों से मार्ग में कोई सुधार नहीं किया गया। जिससे रास्ता खस्ताहाल हो गया है। ग्रामीण श्यामराव कुंभारे, तुलसीराम लोखंडे, वासुदेव साहू, देवेन्द्र देशमुख, हेमराज लिखितकर ने बताया कि मार्ग खराब होने से कई बार हादसे हो गए हैं। पिछले पांच सालों से ग्राम पंचायत से सड़क मार्ग सुधारने के लिए गुहार लगाई जा रही है, लेकिन ग्रामीणों और किसानों की फरियाद नहीं सुनी गई। इसे देखते हुए 30 से 33 किसानों ने राशि एकत्रित कर मार्ग को बनाने का काम शुरू कर दिया है। मार्ग बनने से किसानों को आने-जाने में सुविधा होगी।