Betul Samachar: अनूठा बदला ! चुनाव में नहीं दिया लोगों ने साथ तो उनके खिलाफ कर दी चोरी की शिकायत, पुलिस पहुंची तो घर में ही मिला सामान

Betul Samachar: अनूठा बदला ! चुनाव में नहीं दिया लोगों ने साथ तो उनके खिलाफ कर दी चोरी की शिकायत, पुलिस पहुंची तो घर में ही मिला सामान

Betul Samachar: चुनाव के दौरान सहयोग नहीं देने पर रंजिशन मारपीट और वाद विवाद जैसे मामले तो सामने आते थे, लेकिन मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में इस मामले में अनूठे तरीके से बदला लिए जाने का मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने उन मोहल्ले के लोगों के खिलाफ पहले तो अवैध शराब बेचने की शिकायत की। इस पर भी बात नहीं बनी तो फिर जेवरात चुराने की शिकायत उनके खिलाफ कर दी। हालांकि पुलिस की जांच में पूरा मामला उजागर हो गया। अब शिकायतकर्ता के खिलाफ कार्यवाही की बात पुलिस कह रही है।

पुलिस ने बताया कि 20 नवंबर 2022 को शिकायतकर्ता रोशन सिंह पिता मिथलेश सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी जगजीवन नगर पाथाखेड़ा थाना सारणी द्वारा पुलिस चौकी पाथाखेड़ा में रिपोर्ट की गई कि 18 नवंबर की दरम्यानी रात में अज्ञात चोरों द्वारा उसके घर में चोरी की गई। दरवाजा तोड़ कर घर की अलमारी से सोने चांदी के जेवरात मंगलसूत्र, लॉकेट, बिन्दी, नाक की लौंग, अंगूठी, टॉप्स अन्य चांदी के आभूषण, पूजा सामग्री एवं नकदी रुपये चोरी कर ले जाए गए हैं। रिपोर्ट पर थाना सारणी में धारा 457, 380 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इसके बाद 21 नवंबर को जिला बैतूल की एफएसएल टीम के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। शिकायतकर्ता के घर का सामान बिखरा हुआ था। अलमारी टूटी हुई थी। निरीक्षण के दौरान अलमारी के अंदर से चोरी गया सामान (एफआईआर अनुसार) का 60 प्रतिशत मशरुका नकदी 18739 रुपये, नाक के 09 लौंग, एक मंगलसूत्र, 04 बिछिया चांदी की, 11 चांदी के सिक्के, चांदी के टॉप्स, चांदी की अंगूठी बरामद हुआ। जिसे विवेचना अधिकारी द्वारा विधिवत जप्त किया गया।

अगले दिन बाकी का मशरुका घर के अंदर चादर में लपेटा हुआ बिस्तर के नीचे मिला। जिसे खोल कर दिखवाया गया। उसमें चांदी की लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, सोने की 04 निवतिया, चांदी के 02 जिवतिया, चांदी के 06 सिक्के, चांदी की मछली, 05 चांदी के पान पत्ते, 05 चांदी की सुपारी, चांदी की कटोरी, चांदी की 14 बिछिया, एवं 1000 रुपये नकदी मिले। उक्त मशरुका को विधिवत जप्त किया गया। प्रकरण का सम्पूर्ण मशरुका फरियादी के घर से ही जब्त किया गया।

विवेचना के दौरान पाया गया कि शिकायतकर्ता रोशन सिंह द्वारा नगर पालिका के वार्ड नंबर 16 के निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश डेहरिया को विजयी बनाने हेतु प्रयास किय गया। जिसमें वार्ड नंबर 16 के ओझाढाना में सभी से मुकेश डेहरिया को वोट डालने के संबंध में चर्चा की थी। इसके विपरीत ओझाढाना के सभी निवासियों द्वारा बीजेपी के प्रत्याशी योगेश बर्डे का सपोर्ट किया गया।

इससे खफा होकर लगातार रोशन सिंह ओझाढाना पाथाखेड़ा के लोगों की शिकायतें करने लगा। पहले अवैध कच्ची शराब बेचने की शिकायत करने लगा। सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की गई। आबकारी अधिकारी द्वारा लगातार चेकिंग की गई। उक्त चोरी की शिकायत करने के बाद भी शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि यह जो चोरी हुई है वह ओझा मोहल्ला के निवासियों द्वारा ही गई होगी। उसके द्वारा ओझाढाना के 6 घरों की सघन तलाशी लेने एवं उक्त मोहल्ला निवासियों को चौकी पर बैठाने की बात कही गई थी।

पुलिस का साफ कहना है कि प्रकरण की विवेचना से प्रतीत होता है कि शिकायतकर्ता रोशन सिंह द्वारा उक्त चोरी की रिपोर्ट नगर पालिका चुनाव में प्रत्याशी की हार होने से ओझा मोहल्ला निवासियों को परेशान करने की नीयत से की गई है। यदि कोई चोर चोरी करने आता तो उक्त मशरुका चोरी करके अपने साथ ले जाता। इसके विपरीत चोरी गया मशरुका फरियादी के घर से चादर में लपेटा हुआ बिस्तर के नीचे से मिला है। उक्त संबंध में जांच कर विधि अनुरुप कार्यवाही की जाएगी।

https://www.betulupdate.com/37349/

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News