Betul Pradeep Mishra Katha: आयोजन की व्यवस्थाओं को बनाने पुलिस प्रशासन ने संभाला मोर्चा, एडीएम और एएसपी ने किया कथा स्थल का निरीक्षण

Pandit Pradeep Mishra – पं प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा 12 से 18 दिसंबर बैतूल में - Pradesh Live

Betul Pradeep Mishra Katha: मध्यप्रदेश के बैतूल में होने वाली प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की विशाल कथा के आयोजन के लिए अब पुलिस और प्रशासन भी पूरी ताकत से व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुट गया है। इस कथा के आयोजन में में लाखों श्रद्धालु आना है। जिनके लिए व्यवस्था सभी को मिल जुल कर संभालना है।

गौरतलब है कि 12 दिसंबर से 18 दिसंबर तक किलेदार गार्डन बालाजीपुरम रोड पर इस विशाल कथा का आयोजन होना है। कल मंगलवार को जहां एसडीएम-एसडीओपी आदि पहुंचे थे। वहीं आज बुधवार की दोपहर एडीएम श्यामेन्द्र जायसवाल, एएसपी नीरज सोनी के साथ एसडीएम कैलाश परते, एसडीओपी सृष्टि भार्गव, तहसीलदार प्रभात मिश्र, आरआई मनोरमा बघेल, यातायात टीआई विजयराव माहोरे, एसआई गजेन्द्र कैन आदि कथास्थल पहुंचे।

यहां आयोजन समिति के सहसंयोजक आशु किलेदार ने उन्हें नक्शे में और मौके पर कथा स्थल की करीब 16 एकड़ जमीन को दिखाया। साथ ही पार्किंग की 45 एकड़ तक हो चुकी करीब 20 स्थानों की जमीन को दिखाया, जहां बैतूल, मुलताई, आठनेर, भैंसदेही साइड से आने वाले वाहन करीब एक किमी पहले पार्क किए जा सकेंगे। वहां से बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए वाहनों आदि की व्यवस्था रहेगी।

Betul Pradeep Mishra Katha: आयोजन की व्यवस्थाओं को बनाने पुलिस प्रशासन ने संभाला मोर्चा, एडीएम और एएसपी ने किया कथा स्थल का निरीक्षण

पुलिस और प्रशासन की टीम ने न सिर्फ सभी स्थानों का बारीकी से मुआयना किया बल्कि आवश्यक सुझाव व दिशा-निर्देश भी दिए। एडीएम श्री जायसवाल ने कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में लाखों की संख्या में लोग आते हैं। अत: हम सभी की संयुक्त कोशिश रहेगी कि कथा को सफल, सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाएं।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles