Betul Police Transfer List: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। यहां पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद द्वारा 11 थानों के प्रभारी और पुलिस नियंत्रण कक्ष प्रभारी को बदल दिया है। इस फेरबदल में कोतवाली और गंज थाना प्रभारी भी प्रभावित हुए हैं। इन्हें बदले जाने की मांग को लेकर पिछले दिनों जिले के पत्रकार प्रदेश के गृह मंत्री और डीजीपी से भी मिले थे।
पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रसाद द्वारा जारी आदेश में कोतवाली थाना प्रभारी अपाला सिंह को रानीपुर, गंज थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश को झल्लार थाना प्रभारी बनाया गया है। इनके स्थान पर आठनेर थाना प्रभारी अजय सोनी को कोतवाली थाना प्रभारी और पुलिस नियंत्रण कक्ष प्रभारी अलिभानसा मर्सकोले को गंज थाना प्रभारी बनाया गया है।
इनके अलावा भैंसदेही थाना प्रभारी संतीश अंधवान को मोहदा थाना प्रभारी, मोहदा थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया को पुलिस नियंत्रण कक्ष प्रभारी, चोपना थाना प्रभारी एआर खान को बैतूल बाजार थाना प्रभारी, रानीपुर थाना प्रभारी सरविंद धुर्वे को यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है।
- Also Read : Vivo का क्रिसमस गिफ्ट! 8GB रैम, Helio G96 चिप, 44W फास्ट चार्जिंग वाला ये फोन हो गया सस्ता!
लाइन से थानों की जिम्मेदारी (Betul Police Transfer List)
अभी तक यातायात थाना प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे कार्यवाहक निरीक्षक विजयराव माहोरे को आठनेर थाना प्रभारी बनाया गया है। रक्षित केंद्र में पदस्थ तीन निरीक्षकों को भी थाना प्रभारी बनाया गया है। इनमें कार्यवाहक निरीक्षक मुकेश ठाकुर को थाना प्रभारी बोरदेही, निरीक्षक दीपक पाराशर को चोपना थाना प्रभारी और निरीक्षक जयंत मर्सकोले को भैंसदेही थाना प्रभारी बनाया गया है।
पत्रकारों ने की थी शिकायत
उल्लेखनीय है कि हाल ही में जिला मुख्यालय और जिले के पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल भोपाल पहुंच कर गृह मंत्री और विशेष डीजीपी से मिला था। इन्होंने पत्रकार पंकज सोनी पर हुए हमले के मामले में समुचित कार्यवाही न होने को लेकर शिकायत करते हुए कोतवाली और गंज थाना प्रभारी को बदले जाने की मांग की थी। इन तबादलों को इसी का नतीजा माना जा रहा है। हालांकि एसपी द्वारा जारी आदेश में प्रशासनिक कारणों से स्थानांतरित किया जाना बताया गया है। (Betul Police Transfer List)