बैतूल (Betul Update)। यूं तो अलग-अलग कार्यों के लिए विभाग भी अलग-अलग तय हैं, लेकिन कई विभाग ऐसे भी हैं जो अपने ही विभागीय कार्य करते कभी नजर नहीं आते। आबकारी विभाग (Excise Department) केवल चुनावों के समय अवैध शराब के अड्डों पर कार्यवाही की रस्म अदायगी करता है। इसके बाद उसे जैसे अवैध शराब से कोई लेना-देना ही नहीं रहता। यह जिम्मेदारी भी फिर पुलिस की हो जाती है। पुलिस ही धरपकड़ करती और प्रकरण बनाती है। इसी लिस्ट में अब खनिज विभाग (Mineral Department) भी शामिल हो गया है।
अवैध खनिज परिवहन या उत्खनन की रोकथाम की जिम्मेदारी वैसे तो खनिज विभाग की है, लेकिन यह कार्य भी अब पुलिस को ही करना पड़ रहा है। यही वजह है पुलिस को लगातार ऐसे वाहन भी मिल रहे हैं और वह कार्रवाई भी कर रही है। जबकि खनिज विभाग की इस ओर कहीं जरा भी कोई सक्रियता नजर नहीं आ रही है। विभाग के अधिकारी ना कहीं जांच पड़ताल करते नजर आते हैं और ना ही कार्यवाही करते हुए दिखते हैं। इधर पुलिस ने अब घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में एक और अवैध रेत परिवहन कर रही ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
पुलिस कंट्रोल रूम (police control room Betul) से दी गई जानकारी में बताया गया है कि रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर क्रमांक Mp-48/A-3987 को मय ट्राली के घोड़ाडोंगरी पुलिस ने 18 सितंबर की सुबह 4.30 बजे शिव मंदिर के सामने आम रोड बासपुर के पास से पकड़ा है। ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए ट्रैक्टर ट्राली को घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी में खड़ा किया है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी, एसडीओपी रोशन कुमार जैन सारनी एवं थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही की गई। ट्रैक्टर चालक आरोपी अनिल पिता मदन उइके (36) निवासी बांसपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्यवाही चौकी प्रभारी नेपाल सिंह ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक संत कुमार परतेती, प्रधान आरक्षक भजनलाल, आरक्षक सतीश बाडिवा, विनीत चौधरी के द्वारा की गई।
बैतूल बाजार में युवक ने लगाई फांसी
बैतूल बाजार में एक युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। बैतूल बाजार पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात को पंवार मोहल्ला बैतूल बाजार निवासी राहुल पिता रामाधर पंवार उम्र 35 ने अज्ञात कारणों के चलते घर के ही एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने आत्महत्या किस कारण से की अभी जानकारी सामने नहीं आई है। मृतक का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस आत्महत्या मामले की जांच कर रही है।
भालू ने किया हमला, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर
▪️ नवील वर्मा, शाहपुर
शनिवार रात 8 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में भालू के हमले से घायल हुआ मरीज पहुंचा। मरीज की स्थिति बहुत गंभीर थी। उसे पैर में बहुत ज्यादा जख्म थे। घायल मरीज हृदय इवने (60 वर्ष) निवासी धसाई ने बताया कि शाम के समय वह गाय चरा रहा था। उसी बीच भालू के द्वारा उस पर हमला किया गया। उसके हाथ में बहुत ज्यादा तकलीफ हो रही थी। डॉक्टर के द्वारा उसका इलाज किया गया।
पीड़ित ने बताया कि अब उसकी स्थिति कुछ भी काम करने लायक नहीं है। इसलिए उसके द्वारा शासन एवं वन विभाग के द्वारा मदद करने के लिए गुहार लगाई गई है। उसे 108 एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां पर डॉ. आकाश गेड़ा के द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टर के द्वारा बताया गया हालत गंभीर होने के कारण उसे 108 एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल बैतूल रेफर किया गया है।