Betul Police Holi: यूपी वाला ठुमका और नाच मेरी जान पर जमकर झूमे एसपी, जवानों ने पहनाई सब्जियों की माला

Betul Police Holi: SP danced and danced on my life, soldiers garlanded vegetables

Betul Police Holi: (बैतूल)। सोमवार को आम लोगों की होली शांतिपूर्ण तरीके से मनवाने के बाद मंगलवार को पुलिस ने होली खेली। इस दौरान जवानों और अफसरों ने जमकर रंग उड़ाया। यही नहीं अधिकारी और पुलिसकर्मी इस दौरान डीजे की धुन पर झमकर झूमे नाचे। एसपी निश्चल झारिया ने भी जमकर डांस किया। वहीं पुलिसकर्मियों ने सब्जियों की माला पहनाकर उनका इस्तकबाल किया।

होली पर पूरा पुलिस महकमा शांति व्यवस्था बनाए रखने में जुटा रहता है। इसके चलते पुलिस अफसरों और कर्मचारियों की होली एक दिन बाद मनती है। इसी तारतम्य में आज पुलिस की होली पुलिस लाइन में मनाई गई। इसमें सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी परिवार सहित शामिल हुए। कई प्रशासनिक अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

यहां देखें वीडियो (Betul Police Holi)…

कार्यक्रम में तूने क्या समझा है मुझे दम दमादम, नाच मेरी जान जरा दम दमादम, यूपी वाला ठुमका लगाओ कि हीरो जैसे नाच के दिखाओ, मैं से न मीना से न साकी से जैसे गानों पर एसपी श्री झारिया खूब देर तक थिरकते रहे और सभी के आकर्षण का केंद्र बने रहे। महिला कर्मचारियों ने भी होली गीतों पर जमकर धूम मचाई।

इस दौरान पुलिस कर्मियों ने भी अपने डांस के जौहर दिखाए। मंच से कई पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने गीत, गजल पेश किए। गोंडी गीतों पर भी पुलिसकर्मी खूब नाचे। इस दौरान एसपी ने सभी पुलिस कर्मियों को मर्यादा में रहकर त्यौहार मनाने की हिदायत दी।

Betul Police Holi: यूपी वाला ठुमका और नाच मेरी जान पर जमकर झूमे एसपी, जवानों ने पहनाई सब्जियों की माला
Betul Police Holi: यूपी वाला ठुमका और नाच मेरी जान पर जमकर झूमे एसपी, जवानों ने पहनाई सब्जियों की माला

यह माला बनी आकर्षण का केंद्र (Betul Police Holi)

कार्यक्रम के लिए बनवाई गई मालाएं सभी के आकर्षण का केंद्र रही। होली मिलन समारोह को रंगीन और यादगार बनाने के लिए रक्षित निरीक्षक दिनेश कुमार मर्सकोले द्वारा स्वागत के लिए जो मालाएं बनवाई गई थीं वे फूलों की नहीं थी।

यह मालाएं शिमला मिर्च, आलू, प्याज, टिंडे, भिंडी, करेला, बैगन, मिर्च, नींबू, ककड़ी आदि सब्जियों से तैयार करवाई गई थी। अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने यह माला एक-दूसरे को पहनाकर जमकर फोटो सेशन किया। यही नहीं एसपी जब डांस कर रहे थे, तब भी कई सिपाहियों ने उन्हें यही माला पहनाई।

Betul Police Holi: यूपी वाला ठुमका और नाच मेरी जान पर जमकर झूमे एसपी, जवानों ने पहनाई सब्जियों की माला
Betul Police Holi: यूपी वाला ठुमका और नाच मेरी जान पर जमकर झूमे एसपी, जवानों ने पहनाई सब्जियों की माला

आयोजन में यह रहे मौजूद (Betul Police Holi)

समारोह में पुलिस कर्मियों के लिए भोज का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर एडीएम जेपी सय्याम, एसडीएम राजीव कहार, एसडीओपी शालिनी परस्ते, अन्य सभी एसडीओपी, रक्षित निरीक्षक दिनेश कुमार मर्सकोले, डीएसबी प्रभारी नित्यानंद विश्वास, साइबर सेल प्रभारी कविता नागवंशी, यातायात प्रभारी गजेंद्र केन, सभी थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Betul Police Holi: यूपी वाला ठुमका और नाच मेरी जान पर जमकर झूमे एसपी, जवानों ने पहनाई सब्जियों की माला
Betul Police Holi: यूपी वाला ठुमका और नाच मेरी जान पर जमकर झूमे एसपी, जवानों ने पहनाई सब्जियों की माला

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button