Betul Police Flag March : लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाने सड़कों पर उतरी पुलिस, एसपी के नेतृत्व में जिले भर में फ्लैग मार्च

Betul Police Flag March : लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाने सड़कों पर उतरी पुलिस, एसपी के नेतृत्व में जिले भर में फ्लैग मार्च

Betul Police Flag March : बैतूल। शासन द्वारा हाल ही में कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान जनसामान्य में सामान्य सुरक्षा की भावना बनाए रखने तथा पुलिस की सड़कों पर दृश्यता बढ़ाने पैदल पुलिस गश्त (पैदल भ्रमण) करने संबंधी निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य में पुलिस महानिदेशक भोपाल द्वारा 06 मई 2023 को शाम 6 से 8 बजे पूरे मध्यप्रदेश में सभी मैदानी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के व्यस्त व संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त करने एवं गश्त के दौरान क्षेत्र की पुलिसिंग से संबंधित सामान्य समस्याओं की जानकारी लेकर आवश्यक कार्यवाही किये जाने संबंधी दिशा निर्देश दिये गये हैं।

Betul Police Flag March : लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाने सड़कों पर उतरी पुलिस, एसपी के नेतृत्व में जिले भर में फ्लैग मार्च

इसके परिपालन में बैतूल जिले में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी द्वारा जनसामान्य में सामान्य सुरक्षा की भावना बनाए रखने तथा पुलिस की सड़कों पर दृश्यता बढ़ाने के उद्देश्य से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी, एसडीओपी सुश्री सृष्टि भार्गव, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) ललित कश्यप, महिला सेल डीएसपी श्रीमती पल्लवी गौर, थाना प्रभारी महिला सेल राजेंद्र धुर्वे, थाना प्रभारी गंज एबी मर्सकोले, थाना प्रभारी यातायत शारविंद धुर्वे, सूबेदार संदीप सुनेश सहित पुलिस बल के साथ बैतूल शहर में कंट्रोल रूम से शिवाजी चौक, बस स्टैंड, लल्ली चौक, मस्जिद चौक, टिकारी, अखाड़ा चौक, कोतवाली थाना चौक, कमानी गेट, सीमेंट रोड, गणेश चौक, कॉलेज चौक, बाबू चौक, दिलबहार चौक में पैदल भ्रमण कर आम जनता से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं एवं क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।

Betul Police Flag March : लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाने सड़कों पर उतरी पुलिस, एसपी के नेतृत्व में जिले भर में फ्लैग मार्च

इसी प्रकार से जिले के सभी थाना क्षेत्रों एवं चौकी क्षेत्रों में भी समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों सहित समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस बल सहित अपने-अपने थाना क्षेत्रों के व्यस्त एवं संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त की गई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा आमजनों से संवाद स्थापित कर जानकारी प्राप्त की गई।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News