Betul Police Action: किसानों से गन्ना खरीदकर बिना भुगतान किए भागने वाला गन्ना मिल संचालक गिरफ्तार

Betul Police Action, amla news, amla ki taza khabar, today amla news, amla samachar, betul ki khabar, Betul ki taza khabar, Betul news,

Betul Police Action: किसानों से गन्ना खरीदकर बिना भुगतान किए भागने वाला गन्ना मिल संचालक गिरफ्तार

▪️ अंकित सूर्यवंशी, आमला

Betul Police Action: बैतूल जिले के आमला थाना क्षेत्र के किसानों से गन्ना खरीदकर और बिना भुगतान किए धोखाधड़ी कर भागने वाले गन्ना मिल संचालक को आमला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी बंटी उर्फ शहबाज पिता रिजवान खान 32 वर्ष निवासी ककराला जिला बदायूं (उत्तर प्रदेश) है।

पुलिस ने बताया कि 13 अप्रैल 2023 को फरियादी संदीप सिंह पिता बंसीलाल सिंधिया उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 9 आमला द्वारा थाना आमला में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि आरोपी बंटी उर्फ शहबाज पिता रिजवान खान उम्र 30 वर्ष निवासी ककराला थाना अलापुर जिला बदायूं उत्तर प्रदेश द्वारा गुड़ व्यापारी बनकर क्षेत्र के किसानों से गुड़ बनाने के लिए धोखाधड़ी पूर्वक गन्ना खरीदा गया। उससे गुड़ बनाकर फिर गुड़ को बेचकर पैसा कमाया गया और किसानों की करीबन 5,20,915 रुपये की राशि बिना भुगतान किए गुड़ बनाने का घाना छोड़ कर अपने गांव भाग गया। इस रिपोर्ट पर थाना आमला में धारा 420, 406, 409 ipc के तहत अपराध दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया था ।

उक्त प्रकरण में विवेचना के दौरान थाना आमला से टीम बनाकर दो बार अलग-अलग समय पर उक्त आरोपी के निवास स्थान एवं संभावित स्थानों पर दबिश दी गई थी। इसके बावजूद आरोपी बंटी उर्फ शहबाज नहीं मिल सका था। इसके बाद 05 मई को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त आरोपी बंटी उर्फ शहबाज पिता रिजवान खान उम्र 30 वर्ष निवासी ककराला थाना अलापुर जिला बदायूं उत्तर प्रदेश को रेलवे स्टेशन आमला से गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही में निरीक्षक संतोष पंद्रे, उपनिरीक्षक नितिन उइके, प्रधान आरक्षक बसंत उइके, सुनील राठौर, आरक्षक नागेंद्र सिंह, रामकिशन नागोतिया, बबलू धुर्वे, सैनिक रामराव की भूमिका रही। (Betul Police Action)

Related Articles

Back to top button