दो माह से खतरा बना होने के बावजूद एमपीआरडीसी के अफसर नहीं दे रहे ध्यान
▪️मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Betul-Paratwada State Highway : बैतूल-परतवाड़ा स्टेट हाइवे 43 बैतूल से महाराष्ट्र को जोड़ता है। इससे यह काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। रोजाना हजारों हल्के और भारी वाहनों की इस मार्ग से आवाजाही होती है।
इसके बावजूद मध्य प्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण (MPRDC) के अफसर इस मार्ग पर सुरक्षित परिवहन की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस गड्ढे में कई बार बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। इस गड्ढे से जानलेवा हादसों का खतरा लगातार बना हुआ है। (Betul-Paratwada State Highway)
- यह भी पढ़ें : Jokes In Hindi : पति- ये लो एक हजार रूपये आज से मेरी चुगली मत करना, पत्नी का जवाब सुन नहीं रूकेगी हंसी…
इस मार्ग पर ताप्ती और केरपानी घाट में मुख्य मार्ग पर लगी रेलिंग के पास विगत दो माह से बड़ा जानलेवा गड्ढा बना हुआ है। इसके बावजूद एमपीआरडीसी के जिम्मेदार अफसर इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। (Betul-Paratwada State Highway)
जिससे प्रसिद्ध हनुमान मंदिर केरपानी के दर्शन को आने-जाने वाले श्रद्धालुओं और आम वाहन चालक आए दिन दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। (Betul-Paratwada State Highway)
काशी तालाब के पास भी है गड्ढा (Betul-Paratwada State Highway)
ऐसा नहीं है कि इस मार्ग पर यह एक ही ऐसी खतरनाक जगह है, बल्कि इसी मार्ग पर खेड़ी से एक किलोमीटर दूर काशी तालाब के पास भी ऐसा ही बरसात के समय से बना गड्ढा अब भी उसी हालत में पड़ा है। (Betul-Paratwada State Highway)
- यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal Aur Panchang: मंगलवार को इन 3 राशि वालों पर बरसेगी बजरंगबली की कृपा, पढ़ें 2 जनवरी 2024 का राशिफल
रेलिंग तक चुरा ले जा रहे चोर (Betul-Paratwada State Highway)
सड़क पर चलने वाले वाहनों की सहूलियत और सुरक्षा के लिए लगी रेलिंग भी चोर चुरा कर ले जा रहे है। इन सबके बावजूद सड़क की देखरेख की जिम्मेदारी संभाल रहे जिम्मेदार इस ओर से बिलकुल बेखबर है। इस अव्यस्था से उपजी समस्याओं से आम आदमी परेशान है। (Betul-Paratwada State Highway)
- यह भी पढ़ें : Betul Bijali Sankat : चलने से ज्यादा जल रहे ट्रांसफार्मर, फसलों पर पड़ रहा असर, क्षमता बढ़ाने लिखा महाप्रबंधक को पत्र
कलेक्टर से की ग्रामीणों ने मांग (Betul-Paratwada State Highway)
मार्ग पर हुए गड्ढों से अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। लेकिन, जिम्मेदार देखकर भी अनदेखी कर रहे है। ऐसे में कोई बड़ा हादसा भी यहां हो सकता है। ग्रामीणों ने मांग की है कि नवागत कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ही इसका संज्ञान लेकर इस मार्ग को दुरूस्त कराएं ताकि सुरक्षित परिवहन हो सके। (Betul-Paratwada State Highway)
- यह भी पढ़ें : Veronica Vaniz Birthday : वेरोनिका वनिज जन्मदिन पर नए साल के लिए महादेव से मांगा आशीर्वाद
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com