Betul Paratwada SH : परतवाड़ा स्‍टेट हाईवे बंद, बड़ के पेड़ की डाल गिरने से लगा जाम, मानसिक रूप से परेशान महिला का मिला शव

Betul Paratwada SH : परतवाड़ा स्‍टेट हाईवे बंद, बड़ के पेड़ की डाल गिरने से लगा जाम, मानसिक रूप से परेशान महिला का मिला शव

▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़

Betul Paratwada SH : मप्र के बैतूल में रविवार की सुबह खेड़ी-परतवाड़ा मार्ग पर एक विशालकाय पेड़ की डाल गिरने से जाम लग गया। बताया गया कि एक लोडेट ट्रक इस पेड़ से टकरा गया था। इसके बाद डाल सड़क पर लटक गई।

मिली जानकारी के अनुसार खेड़ी के समीप गंगा कुंड हनुमान मंदिर के पास एक विशालकाय बड़ के पेड़ की बड़ी डाल लोडेड ट्रक से टकराकर सड़क पर लटक गई, जिससे मार्ग पर जाम लग गया। मौक़े पर खेड़ी चौकी से पुलिस ने पहुंचकर बेरिकेट लगाकर व्‍यवस्‍था बनाई। प्रधान आरक्षक चंद्रकिशोर रघुवंशी ने बताया कि डाल को हटाने की व्‍यवस्‍था की जा रही है। घटना के बाद लंबा जाम लग गया था। फिलहाल छोट वाहन निकल रहे है। बड़े वाहनों की आवाजाही बंद है।

Betul Paratwada SH : परतवाड़ा स्‍टेट हाईवे बंद, बड़ के पेड़ की डाल गिरने से लगा जाम, मानसिक रूप से परेशान महिला का मिला शव

सोनाघाटी के पास रेलवे ट्रेक पर मिला महिला का शव

बैतूल-इटारसी रेल लाइन पर सोनाघाटी के पास शनिवार को चक्‍कर रोड निवासी महिला का शव मिला। महिला की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। पुलिस ने शव का पीएम कराया है। बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से परेशान थीं।

मिली जानकारी के अनुसार रंजना पति अनिल उइके (45) निवासी चक्कर रोड आज अपने घर से घूमने के लिए निकल गई थीं। वह देर तक घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने काफी जगह महिला की तलाश की पर वह नहीं मिली। महिला की तलाश के दौरान परिजनों को किसी महिला की ट्रेन से कटने की सूचना मिली तो वे घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन जब तक शव का पंचनामा कर पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

जानकारी मिलने के बाद परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। जहां महिला के कपड़े व अन्य सामान देखकर उसकी शिनाख्त की गई। जिसके बाद महिला का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

परिजनों ने बताया है कि महिला कुछ सालों से मानसिक रूप से परेशान थी। वह बार-बार घर छोड़कर कहीं चले जाऊंगी, यह कहती रहती थी। आज भी अपनी मानसिक स्थिति के चलते वह रेल की पटरी की ओर पहुंच गई। जहां ट्रेन की चपेट में आने से कटकर उसकी मौत हो गई।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News