Betul News: दो दिन से लापता युवक का नाले में मिला शव, एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला बाहर

By
On:

Betul News: दो दिन से लापता युवक का नाले में मिला शव, एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला बाहर▪️ विनोद पातरिया, घोड़ाडोंगरी

Betul News: घोड़ाडोंगरी तहसील के सलैया में 2 दिन से लापता युवक का शनिवार सुबह करीब 10 बजे नाले में शव मिला। एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सलैया निवासी अजय विश्वकर्मा उम्र 26 वर्ष दो दिन से लापता था। शुक्रवार दोपहर करीब 1:30 बजे घर से निकाला था। वहीं युवक की चप्पल नाले के किनारे मिली थी। जिस पर परिजनों ने नाले में डूबने की संभावना जताकर थी। मामले की सूचना पुलिस को दी थी। जिस पर सारनी पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया था। एसडीईआरएफ की टीम के एएसआई बीएस कुशराम, राकेश नर्रे, राजा रघुवंशी, मुकेश कवडे, शंशाक झरबड़े और संदीप सरियाम ने 2 दिन तक रेस्क्यू कर शव की नाले में तलाश कर शव को बाहर निकाला। वहीं सारणी पुलिस द्वारा घोड़ाडोंगरी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस द्वारा शव परिजनों को सौंप दिया गया है। सारणी पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

जहरीले पदार्थ के सेवन से युवती की मौत

एक युवती ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। मृतिका का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मच्छी निवासी प्रेमवती (21) अपने मामा के घर हमलापुर आई थी। युवती ने अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। युवती को परिजनों द्वारा उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती किया था। रविवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर आत्महत्या मामले की जांच शुरू कर दी है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment