Betul News : केंद्रीय मंत्री के सामने महिला का हंगामा, कहा- वोट लेने हाथ जोड़ कर आते, बाद में सुनवाई नहीं

Betul News : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में नगर परिषद शाहपुर में रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके के सामने एक कार्यक्रम में महिला ने जमकर हंगामा कर दिया। महिला आवासीय पट्टा और प्रधानमंत्री आवास नहीं मिलने से नाराज थी। महिला ने केंद्रीय मंत्री के सामने नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए जमकर खरी खोटी सुनाई।

Betul News : केंद्रीय मंत्री के सामने महिला का हंगामा, कहा- वोट लेने हाथ जोड़ कर आते, बाद में सुनवाई नहीं

⇓ विनोद पातरिया, घोड़ाडोंगरी

Betul News : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में नगर परिषद शाहपुर में रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके के सामने एक कार्यक्रम में महिला ने जमकर हंगामा कर दिया। महिला आवासीय पट्टा और प्रधानमंत्री आवास नहीं मिलने से नाराज थी। महिला ने केंद्रीय मंत्री के सामने नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए जमकर खरी खोटी सुनाई।

महिला को केंद्रीय राज्य मंत्री के सामने हंगामा करते देख मौजूद लोगों ने महिला को बड़ी मशक्कत के बाद शांत करवाया। दरअसल, रविवार को शाहपुर नगर परिषद में भूमि पूजन एवं पट्टा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री डीडी उईके और घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके शामिल हुई थीं।

कचरे की गाड़ी में डाल देते आवेदन

कार्यक्रम के दौरान गीता बाई नाम की महिला ने प्रधानमंत्री आवास नहीं मिलने और आवासीय पट्टा सहित शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिलने को लेकर मंत्री के सामने ही हंगामा कर दिया। महिला के अनुसार उसने नगर परिषद में कई बार आवेदन किया, लेकिन परिषद के लोग उसके आवेदन को कचरे की गाड़ी में डाल देते हैं।

अन्य महिलाओं ने भी लगाए आरोप

महिला ने मंत्री के सामने ही कहा कि वोट लेने हाथ जोड़कर आते हैं और बाद में कोई सुनवाई नहीं करते हैं। इस मामले में केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि महिला की शिकायत पर अधिकारियों से जानकारी ली जाएगी और उसे सरकारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। वहीं दूसरी ओर गीता बाई की तरह ही अन्य कई महिलाओं ने भी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने के आरोप लगाए।

⇓यहां देखें महिला के हंगामे का वीडियो…⇓ 

इन परियोजनाओं का शिलान्यास

गौरतलब है कि शाहपुर के विजय भवन में रविवार को भूमि पूजन और पट्टा वितरण कार्यक्रम हुआ। मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना (चतुर्थ चरण) के तहत मोक्षधाम, सामुदायिक भवन जीर्णोद्धार और पार्क निर्माण के लिए 102 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी। इस अवसर पर कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। जिनमें अमृत 2.0 योजना के तहत 8.66 लाख रुपये की लागत वाले पार्क का निर्माण भी शामिल है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *