▪️ मनोहर अग्रवाल, खेडीसांवलीगढ़
जिला मुख्यालय के समीप आज वटसावित्री पूर्णिमा पूजन के अवसर पर खेडी परतवाड़ा मार्ग पर स्थित वट वृक्ष की महिलाएं, बच्चे सब एकत्र होकर पूजन कर रहे थे कि अचानक एक महिला से माचिस की जलती हुई तिली पास ही बिखरे सूखे बड़ के पेड़ के पत्तो में चली गयी, जिसके धुंए से पास ही डाल पर लगी अगिया मधुमक्खियों के छाते पर जब धुआं पहुंचा तो सभी मधुमक्खियां बुरी तरह बिखर गई और एक-एक कर महिलाओं को काटने लगी।
उपस्थित पूजन करने वाली महिलाएं कुछ तो भाग खड़ी हुई, लेकिन बच्चे रहने के कारण लगभग दर्जन भर महिलाओं को मधुमक्खियों ने अपना निशाना बनाया और उन्हें काट लिया। कुछ ग्रामीणों ने जब यह दृश्य देखा तो वे कंबल आदि लेकर महिलाओं को मधुमक्खियों के हमले से बचाने के लिए गए। फिर भी मधुमक्खियों ने दर्जन भर से भी अधिक महिलाओं को काटा। कई महिलाओं के तो चेहरों पर सूजन आ गई उन्हें उपचार दिया गया। यह घटना ग्राम में चर्चा विषय बनी हुई है।