एक दिन पहले कलेक्टर और अधिकारियों ने भी की थी बाजार से मूर्ति और पूजन सामग्री
Betul News : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव के “वोकल फाॅर लोकल” मिशन को आगे बढ़ाते हुए क्षेत्रीय सांसद और केन्द्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके एवं बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल के साथ जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुधवार सुबह कारगिल चौक बैतूल में पथ विक्रेताओं से दीपोत्सव पर्व के लिए स्थानीय कुम्भकारों, मूर्तिकारों और कलाकारों से दीपक, मूर्तिया सहित साज सज्जा एवं पूजन सामग्री की खरीदारी की।
इस दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं बैतूल विधायक नें दुकानदारों से चर्चा कर उनके हाल चाल जानेें तथा व्यवसाय के संबंध में बातचीत भी की। केन्द्रीय मंत्री एवं बैतूल विधायक नें आम जन से अपील की कि दीपावली त्योहार के साथ हमेशा ही स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित की गई वस्तुए ही खरीदें। जिससे हमारी पुरातन कला और संस्कृति हमेशा जीवंत रहेगी तथा स्थानीय कुम्भकारों मूर्तिकारों, शिल्पियों सहित अन्य कलाकारों की आर्थिक स्थित मजबूत होगी।
केन्द्रीय राज्यमंत्री डीडी उइके, बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल के साथ बैतूल नपा अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, नपा उपाध्यक्ष महेश राठौर, कोठी बाजार मंडल अध्यक्ष विक्रम वैद्य, गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा सहित पार्षदों, भाजपा कार्यकर्ताओं और नागरिकों नें भी दीपावली के लिए स्थानीय कलाकारों से पूजन एवं साज सज्जा की सामग्री खरीदी।
पुरातन कला-संस्कृति रहेगी जीवंत : केन्द्रीय मंत्री
केन्द्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री वोकल फाॅर लोकल को लगातार बढ़ावा दे रहे हैं। उनके मिशन को आगे बढ़ाते हुए सभी को ‘‘वोकल फाॅर लोकल’’ को अपनाकर स्थानीय कलाकारों, निर्माताओं द्वारा उत्पादित उत्पादों का हमेशा इस्तेमाल करना चाहिए। जिससे जन-जन में राष्ट्रवाद का भाव पैदा होनें के साथ हमारी पुरातन कला और संस्कृति जीवंत रहेगी।
उन्होंने कहा कि दीपावली सहित तीज त्योहारोें और अन्य अवसरों पर सभी स्थानीय स्तर के कलाकारों, मूर्तिकारों, शिल्पियों द्वारा निर्मित सामग्री की खरीदी करें। जिससे स्थानीय कलाकारों की आर्थिक स्थिती भी मजबूत होगी।
हमारी मिट्टी से बने दीपक से रौशन हो हर घर : विधायक
बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की ‘‘वोकल फाॅर लोकल’’ की मंशा को साकार करने के लिए जन-जन द्वारा इसको अपनाना जरूरी है। जनजागरूकता लाने के लिए जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों द्वारा दीपोत्सव पर्व पर स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित पूजन-साज सज्जा सामग्री खरीदी जा रही है।
उन्होंने जन-जन को संदेश दिया कि वोकल फाॅर लोकल के मंत्र से दीपावली की खुशियों को दोगुना करनें के लिए स्थानीय कलाकारों द्वारा हमारी मिट्टी से बनाए गए दीपकों से अपनें घरों को रोशन करें। जिससे स्थानीय कलाकारों के जीवन में भी रौशनी आएगी।
कलेक्टर सहित अधिकारियों ने पथ विक्रेताओं से की दीपावली की खरीदी
इससे पहले कल कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैतूल नगर के नेहरू पार्क पहुंचकर यहां पथ विक्रेताओं से धनतेरस एवं दीपावली पर्व के लिए जमकर खरीदारी की।
पथ विक्रेताओं के जाने हाल-चाल
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने पथ विक्रेताओं से चर्चा कर उनकी कुशल क्षेम पूछी। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि सभी व्यक्ति आनंद और उत्साह से दीपावली का पर्व मनाएं। ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में पथ विक्रेताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसका नगर पालिका, जनपद एवं अन्य अधिकारी ध्यान रखें। इस दौरान पथ विक्रेताओं ने बाजार शुल्क से मुक्ति दिलाने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और जिला प्रशासन का आभार माना।
यह अधिकारी भी थे साथ में
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन , वन मंडल अधिकारी श्री वरुण यादव, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र सहित अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने खरीदारी की। अधिकारियों ने पथ विक्रेताओं से मिट्टी के दीपक, मां लक्ष्मी की प्रतिमा, साज सज्जा एवं पूजन की अन्य सामग्रियां खरीदी।
मिट्टी के दीपक पर्यावरण की दृष्टि से उपयुक्त : कलेक्टर
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बताया कि दीपावली पर्व के लिए जिले के ग्रामीणों एवं माटीकला शिल्पियों द्वारा मिटटी के दिये (दीपक) बनाये जाते हैं तथा इन्हें इस त्योहार पर विक्रय हेतु बाजारों एवं हाटों में लाया जाता है। मिटटी के दीपक पर्यावरण की दृष्टि से उपयुक्त होने के साथ-साथ स्थानीय उत्पाद लोकल शिल्प आर्ट भी हैं जिन्हें प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
अतः स्थानीय/देशी रूप से निर्मित उक्त मिटटी के दीपक विक्रय करने के लिए आने वाले कलाकारों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका पूर्ण रूप से ध्यान रखा जायेगा तथा नगर पालिका/नगर पंचायत/ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय हाट बाजारों में इनसे स्थानीय निकाय द्वारा लिए जाने वाले बाजार कर की वसूली न की जाएँ, इसके आदेश भी जारी किए गए।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com