Betul News Today : जंगल या खेतों से घिरे गांवों में विषैले जीव-जंतुओं के आने का ज्यादा खतरा बना रहता है। इनमें जहरीले और खतरनाक सांप भी शामिल हैं। यह भी ्रगांव में आकर घर में घर से जुड़े अन्य स्थानों पर शरण ले सकते हैं। इस बीच किसी के पहुंचने पर कोई बड़ी घटना भी हो सकती है। इसलिए गांवों में अधिक सतर्कता बरतना जरुरी है।
मध्यप्रदेश के बैतूल में शनिवार दोपहर बाद ऐसी ही एक घटना हो गई। यहां जिला मुख्यालय के समीप स्थित एक गांव में एक कोबरा सांप मकान से सटे शौचालय में बैठा था। इस बीच घर की महिला ने जैसे ही शौचालय का गेट खोला, कोबरा ने उसे डंस लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्राम धाराखोह की है यह घटना
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बैतूल के सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा ने बताया कि यह घटना ग्राम धाराखोह की है। यहां के निवासी दिनेश उइके के घर आज शाम कोबरा सांप पहुंच गया। वह शौचालय में बैठा था। इस बीच जैसे ही परिवार की एक महिला ने वहां शौचालय का गेट खोला, वैसे ही कोबरा ने उसे डंस लिया।
तुरंत किया सर्प मित्र विशाल को सूचित
शौचालय में सांप होने का पता लगते ही परिवार के लोगों ने तुरंत सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा को सूचित किया और पीड़ित महिला को जिला अस्पताल ले गए। इधर सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने खतरनाक कोबरा सांप का रेस्क्यू किया। रेस्क्यू के दौरान भी यह कोबरा सांप अपने तीखे दिखाता रहा।
सभी दूर सावधानी बरतना जरुरी
आम लोगों से भी सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा ने अपील की है कि ग्रामीण हो या शहरी क्षेत्र, सभी दूर सावधानी बरतना जरुरी है। यह विषैले जीव कहीं भी छिपकर बैठे हुए हो सकते हैं। इसके अलावा यदि कहीं सांप डंसने की घटना हो जाए तो झाड़-फूंक के भरोसे न रहें, बल्कि सीधे मेडिकल इलाज कराएं।
यहाँ देखें कोबरा के रेस्क्यू का वीडियो…
⇑Video Source : Sarp Mitra Vishal Vishvakarma⇑
- यह भी पढ़ें: Ladli Bahana Yojana : लाड़ली बहनों को दोहरी खुशी, दो योजनाओं की मिली राशि
- यह भी पढ़ें: PM Kisan : पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों के खाते में ट्रांसफर किए 20 हजार करोड़
- यह भी पढ़ें: Jugaad Video : महिला ने बर्तन धोने किया गजब का जुगाड़, वीडियो वायरल
- यह भी पढ़ें: Akshara Singh Video : अक्षरा सिंह की अदाओं से पवन सिंह हुए जख्मी…
- यह भी पढ़ें: Anjali Arora Video : ‘मोरनी सी चाल’ के साथ आलीशान घर दिखा गई अंजलि अरोरा
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com