Betul News Today : छात्रावास का चौकीदार छात्रों से करता था अश्‍लील हरकत, पुलिस ने किया गिरफ्तार, अतिक्रमण में बना मकान ढहाया

Betul News Today : छात्रावास का चौकीदार छात्रों से करता था अश्‍लील हरकत, पुलिस ने किया गिरफ्तार, अतिक्रमण में बना मकान ढहाया

Betul News Today : बैतूल (Betul Update)। जिले के सारणी थाना क्षेत्र में आदिवासी बालक छात्रावास बैलुंड में बच्चों की सुरक्षा के लिए तैनात चौकीदार ही उनके लिए सबसे बड़ा खतरा बन गया था। वह शराब पीकर बच्चों के साथ अश्‍लील हरकत करता था। इसकी शिकायत बीईओ घोड़ाडोंगरी द्वारा किए जाने पर पुलिस ने आरोपी चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही उसके द्वारा अतिक्रमण कर बनाया गया मकान भी बुलडोजर चला कर ढहा दिया है।

इस संबंध में सारणी टीआई रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि फरियादी हाकम सिंह रघुवंशी पिता हरगोंविद सिंह रघुवंशी, उम्र 58 साल विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी घोड़ाडोंगरी ने रिपोर्ट की थी कि ग्राम बैलुण्ड स्थित आदिवासी बालक आश्रम (छात्रावास) में पदस्थ चौकीदार हरीशचंद शीलू पिता प्रेम शीलू के द्वारा शराब पीकर वहां पर रहने वाले आदिवासी बच्चों के साथ मारपीट की जाती थी और उनको धमकी दी जाती थी।

इससे भी गंभीर बात यह थी कि वह उनके साथ बिस्तर में सोकर अश्‍लील हरकतें करता था। यह देख कर बच्चों ने बीईओ श्री रघुवंशी से मामले की शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने थाना सारणी में शिकायत की। शिकायत पर सारणी थाना में धारा 323, 506 भादंवि एवं पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं में अपराध का कायम किया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी व अनुविभागीय अधिकारी रोशन कुमार जैन के मार्ग निर्देशन में आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निरीक्षक रत्नाकर हिंगवे व थाना बल को निर्देशित किया गया। पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश करते बैलुंड के जंगल से 15 घंटे के भीतर आरोपी हरीशचंद शीलू पिता प्रेम शीलू को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही आरोपी के अवैधानिक तरीके से बने मकान को राजस्व विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाते हुये तोड़ा गया। नीचे देखें वीडियो…

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News