Betul News Today: शाहपुर बीआरसी राधेश्याम भास्कर निलंबित, बैठक में कलेक्टर से कहा था- भूल जाते हैं एप पर लॉगिन करना…

By
On:
Betul News Today: शाहपुर बीआरसी राधेश्याम भास्कर निलंबित, बैठक में कलेक्टर से कहा था- भूल जाते हैं एप पर लॉगिन करना...
Source: Credit – Social Media

Betul News Today (बैतूल)। आयुक्त नर्मदापुरम संभाग श्रीमन शुक्ल ने शाहपुर के बीआरस राधेश्याम भास्कर को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। बीआरसी पर विभागीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही का आरोप है। निलंबन अवधि में श्री भास्कर का मुख्यालय सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग बैतूल नियत किया गया है तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

उल्लेखनीय है कि गुरूवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में एम-शिक्षा मित्र एप पर लगने वाली शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति का प्रतिशत अत्यंत कम पाया जाने पर कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस द्वारा कहा गया कि अब भविष्य में एप पर दर्ज उपस्थिति के प्रतिशत के आधार पर ही शिक्षकों का वेतन आहरित किया जाए।

एप में दर्ज की जाने वाली जानकारी स्पष्ट रूप से प्रस्तुत नहीं करने पर उनके द्वारा भैंसदेही, मुलताई एवं चिचोली के बीआरसी को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए गए थे। इस दौरान शाहपुर के बीआरसी राधेश्याम भास्कर द्वारा यह कहा गया था कि वे एप पर लॉग-इन करना भूल जाते हैं। इस पर कलेक्टर ने उनको निलंबित करने के निर्देश दिए थे।

बैठक में भीमपुर के बीआरसी द्वारा एजेंडा से संबंधित बिंदुओं की जानकारी ठीक से तैयारी कर नहीं आने एवं यू-डाइस से संबंधित जानकारी ठीक से प्रस्तुत नहीं करने पर कलेक्टर ने आगामी आदेश तक उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए थे।

Betul News Today: शाहपुर बीआरसी राधेश्याम भास्कर निलंबित, बैठक में कलेक्टर से कहा था- भूल जाते हैं एप पर लॉगिन करना...
Source: Credit – Social Media

इस दौरान शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार के दृष्टिगत डी एवं ई ग्रेड प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की विशेष कक्षाएं संचालित कर उनका जून-जुलाई में पुन: मूल्यांकन किए जाने के भी कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि राज्य स्तर से वर्ष 2022-23 में कक्षा 5वीं एवं 8वीं में अध्ययनरत छात्रों एवं सीएम राइज में अध्ययनरत समस्त छात्रों (कक्षा एक से आठ तक) की गणवेश की राशि राज्य स्तर से छात्रों एवं पालकों के बैंक खातों में जमा कर दी गई है।

कक्षा पहली से चौथी एवं छटवीं से सातवीं में नामांकित छात्रों के लिए स्व सहायता समूहों के माध्यम से गणवेश प्रदाय किए जाने की कार्रवाई प्रचलन में है।कक्षा छटवीं एवं नवमीं के विद्यार्थियों को निशुल्क साइकिल वितरण के संबंध में जानकारी दी गई कि सत्र 2022-23 में 3560 छात्र-छात्राएं साइकिल वितरण की पात्रता में आते हैं, जिनको साइकिलें प्रदान की जा रही हैं।  इसी प्रकार निशुल्क पाठ्यपुस्तक के संबंध में भी जानकारी देते हुए बताया गया कि 8 लाख 58 हजार 240 पुस्तकें वितरण करने का लक्ष्य है, जिनमें से 37 प्रतिशत पुस्तकें प्राप्त हो चुकी हैं। (Betul News Today)

For Feedback - feedback@example.com

Related News