Betul News Today: बैतूल कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित समयसीमा की बैठक में ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत जिले में पेयजल व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कार्यपालन यंत्री पीएचई और सभी सीएमओ को निर्देश दिए कि ऐसे ग्राम जहां गर्मियों में पेयजल की समस्या होती हैं, उनका चिन्हांकन कर वहां पेयजल की व्यवस्थाएं बनाएं। बंद पड़े हैंडपंप और बोर को चालू कराएं। पूर्ण हुई नल जल योजनाओं को भी चालू कराएं। जहां पानी के सोर्स नहीं है वहां परिवहन के माध्यम से पानी की व्यवस्था की जाएं। पेयजल संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम का सक्रिय संचालन कराए। कंट्रोल रूम का नंबर भी प्रकाशित किया जाए। कंट्रोल रूम में प्राप्त होनी वाली शिकायतों का व्यवस्थित संधारण किया जाएं।
राजस्व प्रकरणों की समीक्षा कर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देशित किया कि लंबित राजस्व प्रकरणों का गंभीरता से त्वरित निराकरण करें। लंबित प्रकरणों में संबंधित राजस्व अधिकारी के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने स्वामित्व योजना में नक्शे तैयार करने से लेकर अंतिम प्रकाशन तक की समुचित कार्यवाही समय पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार धारणाधिकार योजना के प्रकरणों के निराकरण में भी प्रगति लाएं। उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री और वसूली में प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया।
शेष बजट का शीघ्र व्यय करें
बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए विभागों को आवंटित बजट और व्यय की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी, एसी ट्राइबल, उद्यानिकी, स्वास्थ्य, सिविल सर्जन, महिला एवं बाल विकास इत्यादि विभागों को प्राप्त आवंटन का सदुपयोग कर व्यय करने के निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत सीपी ग्राम में दर्ज शिकायतों का भी निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया लोक सेवा गारंटी के प्रकरण लंबित न रहें यह सुनिश्चित करें।
कलेक्ट्रेट में ई ऑफिस प्रणाली लागू
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि कलेक्टर कार्यालय में आज से ई ऑफिस प्रणाली लागूं होगी। इसी प्रकार सभी विभाग भी ई ऑफिस प्रणाली भी लागू कर सभी आवश्यक कार्यवाही ई ऑफिस के माध्यम से करें। आयुष्मान योजना की समीक्षा कर सभी जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सभी बीएमओ भी आयुष्मान कार्ड की प्रगति की सतत मॉनिटरिंग करें। प्रगति नहीं आने पर संबंधित बीएमओ के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित पाए जाने पर बीएमओ भैंसदेही का 3 दिन वेतन काटने के निर्देश दिए।
योजनाओं को शीघ्र स्वीकृत और वितरित कराएं
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक भी विभिन्न स्वरोजगार मूलक योजनाओं के प्रगति भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने योजनाओं को शीघ्र स्वीकृत और वितरित कराने के निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की भी कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में सभी विभागों की शिकायतों की मॉनिटरिंग कर उनका निराकरण कराएं।
सड़क सुरक्षा के सभी आवश्यक उपाय किए जाएं
बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सड़क सुरक्षा सम्बन्धी मुद्दों की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र में ब्लैक स्पॉट्स को संबंधित विभाग से समन्वय कर समस्या का समाधान कराए। ट्रैक्टर ट्रॉलियों में रेडियम लगाएं। सड़क सुरक्षा के सभी आवश्यक उपाय किए जाएं। हिट एंड रन सम्बन्धी प्रकरणों का भी शीघ्र निराकरण कराएं। उन्होंने यातायात और पार्किंग व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी निकायों में साप्ताहिक बाजार व्यवस्थित किए जाएं।
अवैध खनन और परिवहन के विरुद्ध सतत कार्यवाही की जाएं
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निर्देशित किया कि अवैध खनन और परिवहन के विरुद्ध सतत कार्यवाही की जाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग वार्षिक परीक्षा परिणाम की भी सभी तैयारियां करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन, अपर कलेक्टर राजीव नंदन श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर मकसूद अहमद सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।