Betul News Today: माचना नदी पर बड़ा हादसा: एक युवक की मौत-तीन घायल; इधर पंचमी पर शराब नहीं पिलाने पर दोस्‍त का सिर फोड़ा

Betul News Today: माचना नदी पर बड़ा हादसा: एक युवक की मौत-तीन घायल; इधर पंचमी पर शराब नहीं पिलाने पर दोस्‍त का सिर फोड़ा

Betul News Today: भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर बैतूल जिले के शाहपुर में माचना नदी पर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सुबह 7 बजे एक हार्वेस्टर माचना पुल से नदी में पलट गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। इन्हें बड़ी मशक्कत के साथ निकालकर शाहपुर अस्पताल में भर्ती कराया है। मृत ऑपरेटर पंजाब का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल से बैतूल की ओर जा रहा हार्वेस्टर क्रमांक पीबी-29बी-4561 माचना नदी पर पतौवापुरा घाट की ओर अनियंत्रित होकर पलट गया। हार्वेस्टर इतनी बुरी तरीके से पलटा था कि चारों लोग उसी के नीचे दबे रहे। इस हादसे में कालासिंह पिता जागर सिंह, 51 वर्ष, निवासी ग्राम सकराली, थाना भागसों, जिला पटियाला (पंजाब) की मौत हो गई। वह हार्वेस्टर आपरेटर था। जबकि हार्वेस्टर ऑपरेटर करमसिंह निवासी पटियाला पंजाब, हार्वेस्टर मालिक ओमप्रकाश चौहान ग्राम अकरा थाना भारकच्छ, रामशंकर कहार निवासी अकरा थाना भारकच्छ जिला रायसेन हादसे में घायल हुए हैं। यह तीनों हार्वेस्टर में करीब 45 मिनट तक फंसे रहे। घटना की सूचना मिलने पर पास ही नदी के पुल का निर्माण कार्य कर रही पोकलेन को तत्काल घटना स्थल पर लाया गया और स्थानीय नागरिकों की मदद से मृतक व्यक्ति का शव एवं तीनों घायलों को निकाला गया।

घटना की जानकारी लगते ही शाहपुर एसडीएम अनिल सोनी, एसडीओपी एचएल शर्मा एवं शाहपुर थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे।

पंचमी पर शराब नहीं पिलाई तो दोस्त को पीटा

बैतूल जिले के मासोद थाना क्षेत्र में रंग पंचमी पर शराब नहीं पिलाने पर एक युवक ने अपने दोस्त से मारपीट कर घायल कर दिया। घायल युवक को जिला अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। घटना बैतूल जिले के माझरी गांव की है।

घायल युवक से मिली जानकारी के अनुसार दीपक अंबूलकर (25) निवासी माझरी थाना मासोद को कल पंचमी की देर रात गांव में उसके दोस्त आकाश सूर्यवंशी ने शराब पिलाने को कहा, जिसमें दीपक ने शराब पिलाने को लेकर इंकार कर दिया क्योंकि दीपक के पास पैसे नहीं थे। जिसमें आकाश को यह बात इतनी नागवार गुजरी कि उसने अपने दोस्त दीपक की लकड़ी से जमकर मारपीट कर दी। मारपीट में दीपक के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट आई है। जिसे तत्काल परिचितों द्वारा आठनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था लेकिन युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया है।

फिलहाल घायल को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है जहां, डॉक्टर घायल का इलाज कर रहे है। घटना के बाद हमलावर युवक फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। अस्पताल से मिली तहरीर के बाद मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News