Betul News Today: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में हत्या (Murder in Betul) के दो मामले सामने आए हैं। बैतूल जिले के आमला थाना (Amla Police Station) क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। शव का गला रेता गया है। इससे हत्या किए जाने की आशंका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर शाहपुर थाना (shahpur Police Station) क्षेत्र में दो दिन पहले हुई हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। वृद्ध की हत्या उसी के भतीजे ने जादू टोना के संदेह में की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आमला थाना क्षेत्र के ससाबड़ गांव में एक युवक का संदिग्ध हालत में आज सुबह शव मिला है। इससे क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है। युवक की गला रेत कर हत्या करने की संभावना दिखाई दे रही है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है।
आमला थाना प्रभारी संतोष पन्द्रे ने बताया कि ससाबड़ गांव में संतोष बिजवे नामक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। मृतक की किसी अज्ञात व्यक्ति ने गला रेत कर हत्या कर दी है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। परिजनों से बयान लिए जा रहे हैं। मृतक का शव अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इधर थाना शाहपुर में फरियादी सुखदेव पिता रामेश्वर उइके उम्र 38 साल निवासी ग्राम धार ने रिपोर्ट की थी कि 11 अक्टूबर की सुबह मेरे पिता रामेश्वर घर से रोजाना की तरह बकरी चराने बांस नर्सरी तरफ आये थे।
दोपहर में मेरे बड़े पापा बिसन ने मुझे घर आकर बताया कि तेरे पापा का बांस नर्सरी मे मर्डर हो गया है। उसके सिर में चोट लगी है और खून बह रहा है। फिर मैं एवं मेरी माँ दोनों ने बांस नर्सरी में आकर देखा तो मन्नू के खेत के पास झिरना रोड पर मेरे पिता मृत अवस्था में पडे थे। उनकी मृत्यु हो चुकी थी। रिपोर्ट पर धारा 302 के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी तथा एसडीओपी शाहपुर पल्लवी गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एसएन मुकाती द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु टीम गठित की गई।
टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं भौतिक साक्ष्य एकत्रित किये गये। मृतक के रिश्तेदारों से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान रामेश्वर के भतीजे रमेश पिता रद्दू उइके उम्र 62 साल निवासी धार से हिकमत अमली एवं बारीकी से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म करना स्वीकार किया।
आरोपी ने बताया कि उसके लड़के नर्बदा प्रसाद की करीब एक-डेढ़ साल पहले मृतक रामेश्वर ने शादी करवाई थी। शादी के 20 दिन बाद ही उसके लड़के की मृत्यु हो गई थी। इसलिए रमेश को शक था कि रामेश्वर ने जादू टोना करके उसके लड़के को मार दिया है। इसलिए 11 अक्टूबर को जब रामेश्वर बकरी चराने बांस नर्सरी गया था तभी रमेश भी उसके खेत से बांस नर्सरी तरफ आया। जहाँ पर रामेश्वर अकेला था तो रमेश ने रामेश्वर को अकेला देख गाली गलौच करते हुए बोला कि तूने मेरे लड़के को जादू टोना करके मारा है। आज तुझे नहीं छोडूंगा। इसके बाद रामेश्वर से हाथापाई करते हुए रामेश्वर के पास की कुल्हाड़ी छुडाकर रामेश्वर के सिर पर तीन चार वार करके उसकी हत्या कर दी।
उक्त कार्यवाही में एसआई इरफान कुरैशी, एएसआई नरेन्द्र सिंह ठाकुर, हेड कांस्टेबल दीपक कटीयार, कांस्टेबल प्रवीण गौरे, सैनिक बालकिशन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।