Betul News: घोड़ाडोंगरी स्टेशन के तीन मीटर चौड़े एफओबी का होगा विस्तार, आम लोगों को होगी सहूलियत

Betul News: Three meter wide FOB of Ghoradongri station will be expanded, common people will get convenience

▪️विकास ठाकरे, घोड़ाडोंगरी

Betul News: इटारसी-आमला सेक्शन में किमी. 815.38 पर स्थित घोड़ाडोंगरी स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया/मुख्य प्रवेश द्वार की ओर वर्तमान में 3.0 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) स्थित है। लंबे समय से हो रही मांग के मद्देनजर अब इसका विस्तार किया जाएगा। इसके साथ ही घोड़ाडोंगरी स्टेशन एक महत्वपूर्ण विकास से गुजरने के लिए तैयार है।

इस विस्तार की आवश्यकता मौजूदा एफओबी की पहुंच को सर्कुलेटिंग एरिया/मुख्य प्रवेश द्वार तक विस्तारित करने के लिए है। जनता की ओर से यह मांग लगातार बढ़ती जा रही थी। यह एफओबी वर्तमान में केवल प्लेटफ़ॉर्म 1 (पीएफ1) पर कार्य करता है।

कम हो जाएगी इतनी दूरी

एफओबी के विस्तार से स्टेशन के एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के इच्छुक नागरिकों को सुविधा होगी, जिससे प्रभावी रूप से दूरी 700 मीटर कम हो जाएगी। अभी स्टेशन के एक ओर से दूसरी ओर जाने के लिए लोगों को लंबा फेरा लगाकर जाना होता है।

नागपुर डीआरएम ने दी मंजूरी

सर्कुलेटिंग एरिया से एफओबी तक यात्रियों के लिए निर्बाध पहुंच प्रदान करने के महत्व को पहचानते हुए, मंडल रेल प्रबंधक नागपुर, मनीष अग्रवाल ने एक विस्तार परियोजना के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। यह घोड़ाडोंगरी स्टेशन पर यात्रियों के लिए सुविधा और पहुंच में सुधार करेगी। जल्द ही इसका काम शुरू होने की उम्मीद है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com  

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *