▪️मनोहर अग्रवाल, खेडी सांवलीगढ़
Betul News : स्कूलों में पीने के पानी के लिए सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत इसेे जोड़ा गया और (पीएचई) लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग ने बाकायदा स्कूल भवनों में बोरवेल करवाकर या ग्राम पंचायत के माध्यम से शाला भवनों पर जल संग्रह टैंक लगवाकर नल लगे हुए प्लेटफार्म बनवा दिए, लेकिन शाला भवनों पर लगी पानी की टंकिया और नल लगभग निर्माण के डेढ़ वर्ष बाद भी सिर्फ शाला भवनों पर शोपीस बनी दिखलाई दे रही है।कमोबेश यह आलम जिला मुख्यालय के समीपी भडूस संकुल के सभी स्कूलों का है।
विकासखंड बैतूल की ग्राम पंचायत सराढ़ के कनाराडोमाढान गांव में स्कूल में बच्चोंं के पीने के पानी के लिए बोर किया गया। लेकिन स्कूल स्टाप और ग्राम पंचायत पीएचई विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को दर्जनों बार बोल चुके है कि बोर में पर्याप्त पानी है मोटर डाल दो, लेकिन तानाशाह अधिकारी योजना को पलीता लगाने पर तुले हुए है। बोर में मोटर डालना तो दूर इस गांव में भी पीने के पानी की सुध ही नहीं ले रहे है। भडूस संकुल में दर्जनों स्कूलों में जलजीवन मिशन योजना दम तोड़ती नजर आ रही हैं।
- Also Read : Alum For Skin Pigmentation : यदि काली पड़ गई हैं आपकी स्किन तो आज ही इन 3 तरीकों से करें फिटकरी का इस्तेमाल
- Also Read : Shama Sikander Bold Look : वापस अपने बोल्ड अवतार में नजर आई शमा सिकंदर, फैंस पर किया जादू
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇