Betul News: इस जंगल में है ऐसी चट्टान, लगातार बढ़ रही जिसकी ऊंचाई, देखकर लोग होते हैरान

Betul News: There is such a rock in this forest, whose height is continuously increasing, people are surprised to see it.

Betul News: इस जंगल में है ऐसी चट्टान, लगातार बढ़ रही जिसकी ऊंचाई, देखकर लोग होते हैरान
Betul News: इस जंगल में है ऐसी चट्टान, लगातार बढ़ रही जिसकी ऊंचाई, देखकर लोग होते हैरान

▪️मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़

Betul News: कहने- सुनने में यह बात अजीब सी लगती है कि क्या कहीं पत्थर की शिला भी पेड़ के जैसे बढ़ती है या ऊँची होतीहै, लेकिन मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में यह एक हकीकत है। यहां दक्षिण वन मंडल के ताप्ती वन परिक्षेत्र अंतर्गत महुपानी के जंगल में यह अजूबा प्रत्यक्ष देखा जा रहा है।

यहां बोदी जुनावानी पहुँच मार्ग के समीप मुख्य मार्ग से कुछ ही दूरी पर ऐसा ही एक शिलाखंड स्थित है। यह शिलाखंड जमीन से ही आकृति लिए लगातार उस तरह ऊँचा हो रहा है जैसे कोई पेड़ हो। सागौन के घने वनों से आच्छादित इस सघन वन में यह शिलाखंड पूर्णिमा की रात में अक्सर राहगीरों को अपनी अजीब सी आकृति के कारण डरा देती और यहां से गुजरने वालों का ध्यान सहज ही अपनी ओर आकर्षित करती है।

ग्राम बोदी जुनावानी के रामू धुर्वे और किसन बारस्कर बताते हैं कि यह शिलाखंड हर वर्ष ऊँचा हो रहा है। हम लोग तो इसे पहले छोटा देखे थे। अब यह इतना ऊँचा हो गया है कि पेड़ की शाखा को छूने को बेताब है।

वैसे जानकारों का भी ऐसा मानना है कि पत्थर की शिलाएं एक निश्चित समय में कुछ बढ़ती है। ऐसे ही इस शिलाखंड के साथ होता होगा। वैसे निर्जीव पत्थर में कोई प्राकृतिक हलचल नहीं होना चाहिए, लेकिन शिलाखंड के भीतर अगर कोई ऐसा तत्व हो जिस वजह से यह बढ़ रहा है और इसका आकार निरंतर परिवर्तित हो रहा है तो इसकी सच्चाई कोई भूगर्भीय विशेषज्ञ ही बतला सकते हैं।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles