Betul News: होटल में नाश्ता कर रहा था ग्रामीण, अचानक गिरा और हो गई मौत

By
Last updated:
Betul News: होटल में नाश्ता कर रहा था ग्रामीण, अचानक गिरा और हो गई मौत
Betul News: होटल में नाश्ता कर रहा था ग्रामीण, अचानक गिरा और हो गई मौत

▪️राजेंद्र दुबे, चिचोली

Betul News: बैतूल जिले के चिचोली नगर में एक ग्रामीण होटल तक अच्छा खासा खुद चलकर आया। यहां वह नाश्ता कर रहा था। इसी बीच अचानक औंधे मुंह गिरा और उसके प्राण पखेरू उड़ गए। खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। उसके आसपास के किसी गांव का निवासी होने की संभावना जताई जा रही है। (Betul News)

प्राप्त जानकारी के अनुसार चिचोली स्थित बीकानेर मिष्ठान्न भंडार में आज सुबह एक व्यक्ति नाश्ता करने आया। उसने दुकान से कुछ खाने को लिया और भीतर ही रखी बेंच पर बैठकर खाने लगा। इसके कुछ ही देर बाद अचानक वह बेंच से नीचे औंधे मुंह गिर पड़ा। (Betul News)

Betul News: होटल में नाश्ता कर रहा था ग्रामीण, अचानक गिरा और हो गई मौत
Betul News: होटल में नाश्ता कर रहा था ग्रामीण, अचानक गिरा और हो गई मौत

यह देखकर दुकान पर मौजूद कर्मचारी उसके पास पहुंचे और उसे हिला डुला कर देखा, लेकिन उसके शरीर ने कोई हरकत नहीं की। इस पर 108 को भी सूचना दी गई, पर उसकी सेवा भी चिचोली में कई महीनों से ठप पड़ी है। इसके चलते उसे अस्पताल भी नहीं ले जाया जा सका। हालांकि लोगों का कहना है कि बेंच से गिरते ही उसकी मृत्यु हो चुकी थी। (Betul News)

घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस द्वारा पीएम कराए जाने के बाद ही मृत्यु की वजह सामने आ सकेगी। मृतक कौन है, यह भी अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह आसपास के किसी गांव का है और किसी काम से चिचोली आया होगा। इस बीच उसके साथ यह घटना हो गई। (Betul News)

जेब से मिली पर्ची में लिखा यह नाम (Betul News)

घटना की सूचना मिलने पर चिचोली पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्ती के प्रयास शुरू किए। इस बीच उसके जेब की तलाश करने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली की एक पर्ची निकली है। उस पर जसवंत बाबूलाल लिखा है। बताया जाता है कि वह ग्राम गढ़ा में स्थित क्रेशर पर कार्य करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News