▪️मुलताई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महतपुर में शनिवार को सांसद और विधायक पर बरसे ग्रामीण, वीडियो हो रहा वायरल
Betul News: (बैतूल)। नेताओं को लेकर यह बात काफी मशहूर है कि वे सिर्फ चुनाव के समय वोट मांगने के लिए जनता को नजर आते हैं। उसके बाद पूरे पांच साल तक जनता उनके दर्शन तक को तरस जाती है। हालांकि अब जनता भी जागरूक हो गई है और इसके लिए ऐसे नेताओं को आड़े हाथ लेकर मुंह पर ही खरी-खरी भी सुनाने लगी है।
मध्यप्रदेश के बैतूल लोकसभा क्षेत्र में भी कुछ ऐसा ही नजारा नजर आया। बैतूल लोकसभा क्षेत्र में आने वाले मुलताई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महतपुर में शनिवार शाम को सांसद और भाजपा प्रत्याशी डीडी उइके वोट मांगने के लिए पहुंचे। जनता ने उन्हें ही नहीं बल्कि मुलताई के विधायक चंद्रशेखर देशमुख को भी खूब खरी-खोटी सुनाई।
- यह भी पढ़ें: BJP Sankalp Patra : भाजपा का घोषणा पत्र जारी, UCC से लेकर अगले 5 वर्ष तक मुफ्त राशन का वादा, जानें क्या है खास
यहां देखें वीडियो….
आम जनता का आरोप था कि पूरे पांच साल में सांसद ने कभी महतपुर की ओर पलटकर भी नहीं देखा। पांच साल में कम से कम एक बार ही आ जाते और हाथ हिलाकर ही चले जाते तो जनता संतुष्ट हो जाती। सांसद और लोकसभा प्रत्याशी के खिलाफ जनता के गुस्से का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में महतपुर गांव के लोगों के बीच बैठे सांसद डीडी उइके और विधायक चंद्रशेखर देशमुख गर्दन झुकाकर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि महतपुर गांव के ग्रामीणों ने करते हुए बताया है कि शनिवार शाम को गांव के श्री राम मंदिर प्रांगण में भाजपा की टिकट पर दोबारा सांसद का चुनाव लड़ रहे डीडी उइके के साथ चौपाल लगाई गई थी।
चुनाव के लिए मांग रहे थे सहयोग
लोकसभा चुनाव में सहयोग मांगने की बात करने पर ग्रामीणों ने कहा कि पांच साल से आखिर आप थे कहां। सेवानिवृत्त शिक्षक होशियार सिंह ने खड़े होकर पूरे गांव की ओर से सांसद से कई सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि गांव में जब हमने हायर सेकंडरी स्कूल के आवेदन की बात की तो हमारा फोन तक नहीं उठाया जा रहा था। यह लोकतंत्र है क्या? हमने लोकतंत्र को पढ़ा है और बच्चों को पढ़ाया भी है। क्या यह लोकतंत्र है कि जनता से जन प्रतिनिधि जीतकर चला जाए और हम उसके पीछे चक्कर काटें।
प्रत्याशी को याद दिलाया दायित्व
हमारे यहां 2008 से स्कूल खुला है। आप चलकर देखें कैसे बच्चे पढ़ रहे हैं। क्या आपका यह दायित्व नहीं है कि साल में एक बार ही आप महतपुर ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र में आकर हाथ हिलाकर चले जाते। हम पढ़े लिखे हैं, हम लोकतंत्र में जीने वाले लोग हैं। हमें दुख है कि हम तो कोई मांग ही नहीं करते। हमें नहीं चाहिए रोड, हम तो गड्ढे में रहने वाले लोग हैं। अब हमने मांग करना ही बंद कर दिया है।
विधायक को भी लिया आड़े हाथ
पिछले 30 साल में हमारे गांव में एक रूपया भी सांसद निधि का नहीं आया। क्या हम इसीलिए 90 प्रतिशत तक वोट देते हैं। हमने तो विधायक से भी कहा था कि हमें सरपंच पालने वाला काम नहीं, पुख्ता काम दीजीये ताकि हमारे बाल बच्चों को रोजी मिले, राेजगार मिले।
नोटा को वोट देंगे, बहिष्कार नहीं करेंगे
हम एक ही गुरू के चेले हैं, मेरे गांव के लोग यह विचार कर रहे हैं कि हम चुनाव का बहिष्कार नहीं करेंगे बल्कि भाजपा के जितने भी लोग हैं सब नोटा का बटन दबाने के लिए सहमति बनाएंगे। हम तो यह मांग करते हैं कि साल में कम से कम एक बार क्षेत्र में आकर हाथ हिला दें ताकि जनता जनार्दन खुश हो जाए कि हमारे सांसद गांव में आ गए हैं।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇