Betul News : मुलताई। नगर के महावीर वार्ड में रहने वाला एक ढाई से तीन साल का बालक आज खेलते-खेलते घर से लगभग 1 किलोमीटर रेलवे स्टेशन जा पहुंचा था। परिजनों ने उसे सब ओर खोज लिया और बच्चा नहीं मिला तो वे तुरंत थाना पहुंचे और बच्चे के गुम होने की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे को खोज निकालौ और बच्चे को परिजनों के सुपुर्द किया। थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि महावीर वार्ड निवासी शिव अरोड़ा और उनकी पत्नी ने थाने जाकर सूचना दी थी कि उनका 3 साल का बेटा ओम घर से खेलते-खेलते गायब हो गया है।
नहीं मिला तो पुलिस को दी सूचना (Betul News)
पूरे मोहल्ले और पड़ोसियों के घरों में बच्चे को ढूंढा गया, लेकिन बच्चा नहीं मिला। जिसके बाद वह थाना सूचना देने आए। थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा ने तुरंत ही छत्रपाल धुर्वे के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया।
- यह भी पढ़ें: MP Transfer : एमपी में परिहवन निरीक्षकों के ट्रांसफर, मुलताई निरीक्षक को मिली नई पदस्थापना
सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए (Betul News)
इस टीम में शामिल महिला आरक्षक सोनू ठाकुर, विवेक चौरे सहित अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया और बच्चे को नगर में खोजना शुरू किया। इसके लिए सीसीटीवी कैमरे खंगालने सहित लोगों से पूछताछ भी की गई।
स्टेशन के पास खेलते हुए मिला (Betul News)
लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद बच्चा रेलवे स्टेशन रोड के पास खेलते हुए मिला। लोगों ने बताया कि बच्चा खेलते खेलते रेलवे स्टेशन तक जा पहुंचा था बच्चा मिलने के बाद पुलिस ने बच्चा परिजनों को सौंप दिया है। अपना बच्चा वापस पाकर दोनों माता-पिता बहुत खुश है।
- यह भी पढ़ें: SSC Recruitment 2024 : सीएपीएफ में सब इंस्पेक्टर के पदों पर बंपर भर्ती, बस होनी चाहिए ये योग्यता, जल्द करें आवेदन
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇