Betul News: बैतूल। गरीब एवं कमजोर वर्ग की मदद के लिए हमेशा तैयार रहने वाले डागा परिवार को दिव्यांगजनों ने मंगलवार को हजारों दुआओं से नवाजा। आज उन्हें उन मुसीबतों से छुटकारा मिल गया, जिसमें उन्हें चलने फिरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अवसर था परिवार की प्रमुख स्व. श्रीमती कमलाबाई डागा (बाईजी) और स्व. प्रमोद डागा की पुण्यतिथि का।
कार्यक्रम के दौरान कुल 11 दिव्यांगजनों को इलेक्ट्रॉनिक ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर डागा परिवार के करीबियों ने सभी दिव्यांगजनों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें ट्राइसाइकिल की चाबी सौंप दी। इसके पूर्व जैन दादावाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में स्व. कमला बाईजी डागा एवं स्व,प्रमोद जी डागा को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजसेवी, राजनेता डागा परिवार के करीबी, रिश्तेदार शामिल हुए जिन्होंने छाया चित्र के समीप पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर डागा परिवार के अत्यंत करीबी उमाकांत श्रीवास्तव एवं प्रमोद अग्रवाल ने दिवंगत आत्माओं के जीवन पर प्रकाश डाला।
- Also Read: IAS Interview Question: 8 को ऐसे लिखो 8 बार कि उत्तर आये 1000… जीनियस ही दे पाएंगे सही जवाब…
पुण्यतिथि के कार्यक्रम में डागा परिवार से श्रीमती निर्मला डागा, नीरज डागा, विधायक निलय डागा, डागा फाउंडेशन की डायरेक्टर श्रीमती दीपाली डागा और परिवार के बच्चों ने सबसे पहले छायाचित्रों के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
- Also Read: MP News: पौष्टिक आहार से बढ़ता है दूध उत्पादन, इन किसानों को सरकार उपलब्ध कराती है हरे चारे के बीज
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद थे डागा परिवार के शुभचिंतक
जैन दादावाड़ी में सुबह 10 बजे से श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहां बड़ी संख्या में समाजसेवियों, राजनेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। जिनमें वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत गर्ग, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, अजीत आर्य, द्वारका राठौर, गजानंद वर्मा, जितेंद्र चौधरी, नरेंद्र शुक्ला, सुनील शर्मा, हेमंत वागद्रे, अनुराग मिश्रा, ब्रज पांडे, धीरू शर्मा, सुनील जेधे, सुभाष पांडेय, ब्रजभूषण पांडेय, नारायण धोटे, हेमंतचंद्र दुबे, कैलाश पटेल, यतींद्र सोनी, मोनू बडोनिया, तरूण कालभोर, अजाबराव झरबड़े, उषभ गोठी, नब्बू खान, जयंतीलाल गोठी, दीपक शर्मा, राजकुमार बोथरा, लवलेश राठौर, जमुना पंडाग्रे, पुष्पा पेंद्राम, हेमासिंह चौहान, प्रशांत राजपूत, आबिद खान सहित अन्य ने पुष्पांजलि अर्पित की।
- Also Read: Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र लेने उमड़ी भीड़, महिलाओं में दिखा उत्साह
प्रतिभावान छात्राओं को भेंट किये लेपटॉप
कार्यक्रम में डागा फाउंडेशन की नि:शुल्क कोचिंग में अध्ययनरत छात्राओं जिन्होंने कक्षा 10 वीं की परीक्षा में 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक लिए हैं उनमें 96 प्रतिशत वाली महिमा सोनारे और 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली दिव्या पंवार को स्व. श्रीमती कमलाबाई डागा (बाईजी) और स्व. श्री प्रमोद डागा की स्मृति में लैपटाप वितरित किए गए। इस अवसर पर परिवार के नीरज डागा ने इन छात्राओं के परिजनों का पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया। ततपश्चात श्रीमती निर्मला विनोद डागा ने छात्राओं को लैपटॉप प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें आशीर्वाद दिया।
दिव्यांगों के चेहरों पर दिखी खुशियां
डागा परिवार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 11 दिव्यांगों को इलेक्ट्रिक ट्रायसाइकिल वितरित की गई । जब इन दिव्यांगों को इलेक्ट्रॉनिक ट्राइसाइकिल कि चाबियां सौंपी गयी तो दिव्यांग जनों के चेहरों की चमक ही बता रही थी कि जो सौगात डागा परिवार की ओर से उन्हें प्रदान की गई है वो सौगात आखिर उनके जीवन मे उनके लिए कितनी जरूरी थी। विधायक निलय डागा ने खुद आगे आकर सबके हाल चाल पूछे और सभी दिव्यांगों को यह भी बताया कि इस ट्राइसाइकिल का उपयोग उन्हें किस तरह करना है। ट्राइसाइकिल मिलने के बाद सभी दिव्यांगजन दादावाड़ी परिसर में काफी देर तक ट्राइसाइकिल लेकर घूमते रहे जिनके चेहरों की चमक बता रही थी कि, मानो उन्हें मन मांगी मुराद मिल गई हो। जिन दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया उनमें ग्राम सोहागपुर की निकिता पंवार, सांवगा के राजकुमार भुसुमकर, दनोरा के लखनलाल गोचरे, गाडवा के कोयांग जावरकर, कोदारोटी के रामनाथ यादव, बडोरा के अमरलाल नत्थया बोबड़े, शंकर नगर के गोविंद राने, विनोबा वार्ड की गंगोत्री साहू, भगत सिंह वार्ड के भीमसिंग ठाकुर, लोहिया वार्ड की मैना दौड़के, गणेश वार्ड के दीपांशु प्रसाद पांगे शामिल हैं।
सौंदर्य शिल्पी और आराध्य प्रणेताओं का हुआ सम्मान
स्व. श्रीमती कमलाबाई डागा (बाईजी) व स्व. प्रमोद कुमार डागा की पुण्यतिथि के मौके पर शाम 4 बजे से जैन दादावाड़ी में सौंदर्य शिल्पी व आराध्य प्रणेता सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि धार्मिक अनुष्ठानों, सामाजिक संस्कारों व सौन्दर्य को निखारने में सौंदर्य शिल्पियों की महती भूमिका होती है। समाज का यह वर्ग बहुत ही महत्वपूर्ण है, लेकिन इनके हुनर का सम्मान संभवतः बैतूल जिले के इतिहास में आज तक नहीं हुआ है। इसी उद्देश्य और इनकी कला का सम्मान करते हुए डागा फाउंडेशन द्वारा इस वर्ष सौन्दर्य शिल्पी सम्मान आयोजित कर सौंदर्य शिल्पियों का सम्मान किया जा रहा है।
- Also Read: Soybean Variety: सोयाबीन की अधिक पैदावार के लिए इन किस्मों की करें बुआई, होगी बम्पर पैदावार
सौंदर्य शिल्पी सम्मान के तहत केश शिल्पी सैलून व्यवसायी, टेलर्स, कटोरा प्रेस (रजक), सराफा कारीगर, साफा डिजायनर, जिम ट्रेनर, फ्लावर डेकोरेशन, मेंहदी, आर्टिस्ट ड्रायक्लिनर का सम्मान किया गया है। इसके साथ ही डागा फाउंडेशन ने इष्ट देवों को मूर्त रूप देने के लिए प्रजापति समाज के मूर्तिकारों को आराध्य प्रणेता सम्मान से नवाजा है। आराध्य प्रणेता सम्मान के तहत प्रजापति, काष्ठ शिल्पी, मूर्तिकार, लोह शिल्पी, पेंटर, प्रिंटिंग प्रेस, व्यवसायी, फ्लेक्स प्रिंटिंग, स्वर्णकारो का सम्मान किया गया।