Betul News : (बैतूल)। एक पिकअप में भरकर 5 भैंस और भैंसों को महाराष्ट्र कत्लखाना ले जाया जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर आठनेर पुलिस ने कार्यवाही कर उन्हें बचा लिया है। पुलिस ने पिकअप जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक पिकअप में पांच जानवर भैंस व बोदा (भैंसा) ग्राम जावरा से भरकर माथवी बोथी होते हुये कोथकुंड के रास्ते महाराष्ट्र कत्लखाना काटने के लिये जा रहे हैं। इस सूचना पर रवाना होकर पुलिस ग्राम बाकुड बस स्टैण्ड पहुंची। यहां राहगीर गवाहों को तलब कर सूचना से अवगत कराकर और उन्हें साथ लेकर बाकुड ढाना बस स्टैण्ड पर पहुंची।
यहां बोथी तरफ से आ रही पिकअप को रोका। जिसमें एक भैंस व चार बोदा पाये गये। चालक का नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम समीर पिता हमीद शां जाति मुसलमान उम्र 24 साल निवासी सांवलमेंढा थाना भैंसदेही का होना बताया।
- यह भी पढ़ें: Betul Accident : स्टेट हाईवे पर पलटा छोटा हाथी वाहन, एक की मौत एक घायल; बदमाश पर की NSA की कार्रवाई, सेंट्रल जेल भेजा
ले जाया जा रहा था कत्लखाने
जानवर के बारे में पूछताछ करने पर उसने इन्हें पिकअप क्रमांक एमएच-37/बी-1954 में भरे भैंस व बोदा को महाराष्ट्र कल्तखाना ले जाना बताया। यह अपराध मप्र कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4(1), 6(क), 6(ख), 11 व मप्र पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)घ का पाये जाने से भैंस व बोदा, पिकअप जिसका कुल मूल्य 495000 रुपये हैं, जप्त कर कब्जे में लिया गया।
- यह भी पढ़ें: Betul Breaking News : बेटी को बचाने कुएं में कूदा पिता, नहीं आता था तैरना, दोनों की चली गई जान
पशुओं को पहुंचाया गोशाला
जप्त पशुओं को पारसडोह गोशाला सुरक्षार्थ रखने हेतु भेजा गया। जप्तशुदा पिकअप को थाना परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कार्यवाही में इनकी रही भूमिका
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सरविंद धुर्वे, एएसआई कमल सिंग ठाकुर, दिनेश धुर्वे, हेड कांस्टेबल पंकज बटके, कांस्टेबल भीम चंचल, दिनेश उईके, किशोर साहू की भूमिका सराहनीय रही।
- यह भी पढ़ें: Betul Samachar : पुलिस ने दी चेतावनी- होली पर किया हुड़दंग तो होगी सख्त कार्रवाई, चप्पे-चप्पे पर रहेंगे जवान
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇