Betul News : ग्रामीणों की राह होगी आसान, विधायक खंडेलवाल ने किया सड़कों का भूमिपूजन

Betul News : ग्रामीणों की राह होगी आसान, विधायक खंडेलवाल ने किया सड़कों का भूमिपूजन

एनखेड़ा और गुनखेड़ गांव में सामुदायिक भवनों की भी रखी आधारशिला

Betul News : बैतूल। विधानसभा क्षेत्र बैतूल में जनपद पंचायत आठनेर के आधा दर्जन ग्रामों के सैकड़ों किसानों के लिए अब बारिश के मौसम में भी खेतों तक आवागमन सुगम हो जाएगा। मांडवी, मूसाखेड़ी, बिजासनी, पांढुर्णा, हिवरा, ढोंढवाड़ा के लगभग एक हजार किसानों एवं ग्रामीण की मांग पर बैतूल विधायक हेमन्त खण्डेलवाल के विशेष प्रयासों से मुख्यमंत्री विशेष निधि से एक करोड़, इकहत्तर लाख, इक्यासी हजार रूपये की लागत से साढ़े चार किमी. ग्रेवल सड़क एवं पुलिया निर्माण की स्वीकृति मिली है।

13 नवम्बर को बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीण एवं भाजपा नेताओं की मौजूदगी में ग्रेवल सड़कों का भूमिपूजन किया। खेतों तक जाने के लिए ग्रेवल सड़कें एवं पुलियाओं की स्वीकृति के लिए ग्रामीण एवं किसानों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तथा क्षेत्रीय विधायक हेमन्त खण्डेलवाल के प्रति आभार व्यक्त किया है। बैतूल विधायक ने एनखेड़ा और गुनखेड़ में 12-12 लाख रूपये के सामुदायिक भवनों तथा बोरपानी व टेमुरनी ग्रामों में 9-9 लाख रूपये की सीसी सड़कों के निर्माण का भी भूमिपूजन किया।

गुणवत्ता पूर्ण हो निर्माण कार्य

निर्माण कार्यों के भूमिपूजन के दौरान बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और जन -जन की समस्या के त्वरित निराकरण के लिये वे लगातार कार्य कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रो में विकास कार्याें के लिए उनकी अनुशंसा पर मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव नेे विशेष निधि से करोड़ों रुपये के कार्य स्वीकृत किये है। पुलियाविहीन कच्चे रास्तों के कारण किसान बारिश में खेतों में मुश्किल से पहुँच पाते थे।

मुख्यमंत्री विशेष निधि से स्वीकृति

पार्टी के स्थानीय नेताओं, किसानों एवं पंचायत प्रतिनिधियों की मांग पर उन्होंने मुख्यमंत्री विशेष निधि से मांडवी से पांढुर्णा तक 77.96 लाख रुपये की लागत से 2 किमी, ग्राम पंचायत मूसाखेड़ी में बिजासनी से ग्राम वन नर्सरी तक 55.09 लाख रुपये की लागत से डेढ़ किमी और ग्राम पचांयत पांढुर्णा में प्राथमिक शाला ढोंढखेड़ा से गौलाखेड़ा तक 38.76 लाख रुपये की लागत से एक किमी ग्रेवल सड़क एवं पुलियाओं का निर्माण स्वीकृत करवाया है। ग्रेवल सड़कें एवं पुलियाओं का निर्माण होने के बाद मांडवी, मूसाखेड़ी, बिजासनी, पांढुर्णा, हिवरा, ढोंढवाड़ा सहित अन्य ग्रामों के हजारों किसानों, ग्रामीणों के लिए बारिश में खेतों तक आवगमन सुगम हो जाएगा।

इंजीनियरों को दिए यह निर्देश

बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने मौके पर मौजूद इंजीनियरों और अधिकारियों से साफ तौर से कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। उच्च गुणवत्ता की निर्माण सामग्री इस्तेमाल की जाएँ एवं निर्माण कार्यों की सतत मानीटरिंग करें। उन्होंने ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि अच्छा कार्य हो, यह सभी की जिम्मेदारी है। इसलिए सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की चिंता करें।

सामाजिक-धार्मिक आयोजनों में सुविधा

बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने एनखेड़ा एवं गुनखेड़ ग्राम में मुख्यमंत्री विशेष निधि से 12-12 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत सामुदायिक भवनों का भूमिपूजन भी किया। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवनों का निर्माण ऐसा करें कि सर्व सुविधायुक्त हो। भवनों में पार्किग, गार्डन की व्यवस्था की जाएँ, बाउंड्रीवॉल का निर्माण भी करें। जिससे ग्रामीण अपने ग्राम में ही हर मौसम में सामुदायिक भवनों में सामाजिक, धार्मिक सहित अन्य आयोजन कर सकें।

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद

भूमिपूजन कार्यक्रम में भाजपा जिला कार्यालय मंत्री कृष्णा गायकी, मंडल अध्यक्ष गोवर्धन राने, शिवदयाल आजाद, संतोष धाकड़, राजू सालमे, परेश सलामे, गुलाब सोलंकी, दामू अमरुते, कमलेश सोलंकी, मधुसूदन अमरुते, नीलम रायपुरे, मंशाराम राठौर, नंदकिशोर बारपेटे, हंन्नू कनाठे, प्रयागराज सराटकर, सहित ग्रामीण, किसान, पंचायत प्रतिनिधि, इंजीनियर, अधिकारी मौजूद रहे।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment