Betul News: योजनाओं में लचर रहा प्रदर्शन; भीमपुर, मुलताई और पट्टन के परियोजना अधिकारियों को थमाए शोकॉज नोटिस

Betul News: Poor performance in schemes; Showcause notices handed over to project officers of Bhimpur, Multai and Pattan

Betul Collector Amanbir Singh Action: रिश्वत मांगने पर लिपिक सस्पेंड, सात पर्यवेक्षकों को कारण बताओ नोटिस, सहायक केंद्राध्यक्ष को चेतावनी

Betul News: बैतूल। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया। बैठक में गौतम अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बैतूल एवं समस्त परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे। समीक्षा में बेहतर प्रदर्शन वाले अधिकारियों को जहां प्रशंसा मिली वहीं कमजोर प्रदर्शन वाले अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।

समीक्षा बैठक में कलेक्टर द्वारा लाड़ली लक्ष्मी  योजनांतर्गत छात्रवृत्ति से शेष रही बालिकाओं को परियोजना स्तर से अनुमोदन कर छात्रवृत्ति भुगतान की कार्यवाही आगामी सप्ताह तक किये जाने के निर्देश दिये गये। आंगनवाड़ी केन्द्रों की स्थिति की समीक्षा अंतर्गत कुल 146 शौचालय विहीन आंगनवाड़ी केन्द्रों में शौचालय निर्माण की कार्यवाही हेतु कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को मॉडल प्राक्कलन तैयार करने तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में एक माह में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

329 आंगनवाड़ी केन्द्र, जो किराये के भवनों में संचालित हो रहे हैं, को विभागीय/शासकीय भवनों में स्थानांतरित करने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी को सभी पर्यवेक्षकों से जानकारी प्राप्त कर जिला शिक्षा अधिकारी-सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग से समन्वय स्थापित कर प्रगति टीएल में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना में गत वर्ष के विरूद्ध कम प्रगति करने पर परियोजना अधिकारी प्रभातपट्टन एवं मुलताई को नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिये गये। लाड़ली लक्ष्मी योजना में उल्लेखनीय प्रगति के लिये परियोजना बैतूल ग्रामीण एवं घोड़ाडोंगरी को प्रशस्ति पत्र एवं परियोजना अधिकारी भीमपुर एवं प्रभातपट्टन को कम प्रगति के लिये कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2.0 के नवीन निर्देशों एवं वेबसाईट पर डाटा एन्ट्री के संबंध में परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण किया जाने और जिले में विभागीय एवं अन्य शासकीय भवनों में संचालित कुल 2018 आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण वाटिका का निर्माण उपसंचालक उद्यानिकी विभाग के सहयोग से कराने के निर्देश दिये गये। उक्त कार्य में ग्राम पंचायत एवं स्थानीय समृद्ध कृषकों का सहयोग भी प्राप्त करने को कहा गया।

मुख्यमंत्री बाल आरोग्य संबर्धन कार्यक्रम अंतर्गत सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में 11 से 20 मई तक विभाग के पास उपलब्ध डिजीटल वजन मशीन एवं स्वास्थ्य विभाग के एएनएम-आशा के पास उपलब्ध डिजीटल वजन मशीन से ही 5 वर्ष तक के बच्चों का वजन लिए जाने की हिदायत भी दी गई। इस माह सभी पर्यवेक्षक आंगनवाड़ी केन्द्र में दर्ज सभी बच्चों का अपने समक्ष वजन एवं उँचाई-लंबाई का माप स्थानीय जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में लेंगी। शारीरिक माप से छूटे हुये बच्चों की सूची टीएल बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रस्तुत करेंगे।

कलेक्टर श्री बैस ने कहा कि 11 से 20 मई 2023 में खंड स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी अपने समक्ष 5 वर्ष तक के बच्चों के शारीरिक माप लेने हेतु लगाई जाएं। समीक्षा के दौरान पाढर एनआरसी को शाहपुर में अगले माह प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये तथा आमला एवं शाहपुर में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अध्यक्षता में खंड चिकित्सा अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी में समन्वय स्थापित कर आशाओं के माध्यम से एनआरसी में कुपोषित बच्चों को भर्ती करने के निर्देश दिये गये। वन स्टॉप सेंटर में विगत वर्ष दर्ज 390 प्रकरणों को प्रकरणवार तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना का एसओपी तैयार करने एवं जनसेवा अभियान में स्थानीय स्तर पर सर्वे करने के निर्देश दिये गये।

Related Articles