Betul News : बैतूल में पुलिस ने किया अवैध हथियारों का जखीरा जब्त

Betul News : पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल झारिया ने आगामी त्यौहारों ढोल ग्यारस, ईद एवं गणेश विसर्जन के दौरान सघन चैकिंग एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए थे। इसके परिपालन में पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी, एसडीओपी बैतूल सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गर्शन में बैतूल गंज पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है।

Betul News : बैतूल में पुलिस ने किया अवैध हथियारों का जखीरा जब्त

Betul News : बैतूल। पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल झारिया ने आगामी त्यौहारों ढोल ग्यारस, ईद एवं गणेश विसर्जन के दौरान सघन चैकिंग एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए थे। इसके परिपालन में पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी, एसडीओपी बैतूल सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गर्शन में बैतूल गंज पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है।

पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी निश्चल झारिया ने बताया कि 13 सितंबर की रात्रि करीब 10 बजे मुखबिर सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध हथियार बैग में लेकर रेल्वे स्टेशन प्लेटफॉर्म के बाहर रामनगर साईड में बेचने की फिराक में खड़ा हुआ है।

Betul News : बैतूल में पुलिस ने किया अवैध हथियारों का जखीरा जब्त

मुखबिर सूचना पर पुलिस ने की रेड

मुखबिर सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये गंज पुलिस टीम के द्वारा मौके पर रेड की कार्यवाही की गई। मौके पर आरोपी राजेश उर्फ राजा सोनी उम्र 35 साल निवासी चांदनी चैंक टिकारी बैतूल को पकड़ा गया। जिसके कब्जे से एक बैग मिला।

बैग में रखे थे इतने हथियार

गवाहों के समक्ष तलाशी लेने पर बैग में 07 एयर पिस्टल, 14 फोल्डेबल धारदार चाकू, 03 लोहे के धारदार पंच, 14 खटकेदार छोटे-बड़े धारदार चाकू 01 खुखरीनुमा धारदार चाकू, 20 बड़े धारदार चाकू, 01 धारदार गुप्ती कुल 53 धारदार हथियार चाकू एवं 07 एयर पिस्टल मिले। इनकी कुल कीमत 85000 रूपये हैं। इन्हें विधिवत जब्त किया गया है।

आरोपी राजेश उर्फ राजा सोनी के विरूद्ध थाना बैतूल गंज में अपराध क्रमांक 324/24, धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाता है।

हथियार खरीदने वालों की होगी पहचान

आरोपी के द्वारा पुलिस पूछताछ में बताया गया कि उक्त अवैध हथियार त्यौहारों में बेचने के लिये चित्तौड़गढ़ राजस्थान से लेकर आया है। कुछ हथियार बैतूल जिले में बेच दिए गए हंै। अवैध हथियार खरीदने वालों की भी पहचान कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

कार्यवाही में इनकी रही विशेष भूमिका

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक रविकांत डेहरिया, उप निरीक्षक इरफान कुरैशी, रणधीर सिंह राजपूत, सहायक उप निरीक्षक जीपी बिल्लौरे, उमेश बिल्लौरे, सुरेश शाक्य, किशोरीलाल सल्लाम, प्रधान आरक्षक आशीष, मयूर, हितुलाल, आरक्षक मंतराम, नरेन्द्र धुर्वे, मनोज एवं चालक दीपक सनोडिया की विशेष भूमिका रही है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *