Betul News: मेले में जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप की भिड़ंत, दर्जन भर घायल, चार गंभीर; खेत की फेंसिंग में करंट से ग्रामीण की मौत

▪️विकास ठाकरे

Betul News: (मुलताई/ घोड़ाडोंगरी)। मुलताई के बरई घाट में बीती रात दो पिकअप की आपस में टक्कर हो गई। जिससे एक पिकअप में सवार 12 लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें तीन एंबुलेंस के माध्यम से मुलताई के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। रात में गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को बैतूल रेफर किया गया है। वहीं अन्य लोगों को उपचार के बाद सुबह छुट्टी दे दी गई है। इधर घोड़ाडोंगरी के कुंडीखेड़ा गांव में तार की फेंसिंग में करंट आने और उसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

Betul News: मेले में जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप की भिड़ंत, दर्जन भर घायल, चार गंभीर; खेत की फेंसिंग में करंट से ग्रामीण की मौत
Betul News: मेले में जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप की भिड़ंत, दर्जन भर घायल, चार गंभीर; खेत की फेंसिंग में करंट से ग्रामीण की मौत

बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में घायल महाराष्ट्र के धामनगांव के रहने वाले हैं और धनगौरी मेला शामिल होने के लिए जा रहे थे। जहां से इन्हें चौरागढ़ जाना था। लेकिन, बरई घाट में दुर्घटना में पिकअप सवार घायल हो गए। वहीं दूसरी पिकअप का चालक मौके से फरार हो गया है।

संजीवनी 108 के ईएमटी डॉक्टर दिलीप मालवीय और मनोज साबले ने बताया कि उन्हें रात को लगभग 11.30 बजे सूचना मिली थी कि बरई घाट में दुर्घटना हुई है। जिसके बाद तीन एंबुलेंस के माध्यम से सभी मौके पर पहुंचे।

धामनगांव निवासी भूपेंद्र पिता लखन ने बताया कि वह सभी पचमढ़ी मेला जा रहे थे। अचानक उनकी गाड़ी को एक अन्य गाड़ी ने टक्कर मार दी। गाड़ी में तीन परिवारों के लगभग 20 लोग सवार थे, जिसमें से 12 लोगों को चोटें आई है। घायलों में से 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बैतूल रेफर किया गया है।

Betul News: मेले में जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप की भिड़ंत, दर्जन भर घायल, चार गंभीर; खेत की फेंसिंग में करंट से ग्रामीण की मौत
Betul News: मेले में जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप की भिड़ंत, दर्जन भर घायल, चार गंभीर; खेत की फेंसिंग में करंट से ग्रामीण की मौत

हादसे में यह लोग हुए घायल (Betul News)

दुर्घटना में कंचन पति पंकज, मूलचंद पिता मदनलाल, आकाश पिता देवीदास, माधुरी पिता लोकेश, कंचन पति पवन, पूनम पति अरविंद, सुशिला पति आकाश और अरविंद पिता आकाश बुरी तरह घायल हुए हैं। सभी घायल धामनगांव के निवासी हैं।

Betul News: मेले में जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप की भिड़ंत, दर्जन भर घायल, चार गंभीर; खेत की फेंसिंग में करंट से ग्रामीण की मौत
Betul News: मेले में जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप की भिड़ंत, दर्जन भर घायल, चार गंभीर; खेत की फेंसिंग में करंट से ग्रामीण की मौत

फेंसिंग में आया करंट, ग्रामीण की मौत (Betul News)

घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के चोपना थाने के कुंडीखेड़ा गांव में तार की फेंसिंग में करंट आ गया। चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। परिजन उसे घोड़ाडोंगरी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया। घोड़ाडोंगरी पुलिस ने बुधवार सुबह करीब 11 बजे का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

घोड़ाडोंगरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुंडीखेड़ा गांव में खेत में तार की फेंसिंग में करंट आ गया। चपेट में आने से रायसा सिलुकर की मौत हो गई। परिजन उसे घोड़ाडोंगरी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया। घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

बताया जा रहा है कि व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ खेत में पानी देने गया था। इसी दौरान खेत में बनी तार की फेंसिंग में अचानक करंट आ जाने से उसे करंट लग गया। पत्नी ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी हालत बहुत गंभीर हो चुकी थी। परिजन तत्काल ही घोड़ाडोंगरी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment