Betul News : (बैतूल)। बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के शोभापुर गांव में सोमवार को एक दर्दनाक घटना हो गई। यहां थ्रेसर मशीन से गेहूं की दावन के दौरान युवक मशीन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना सारनी थाना क्षेत्र की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शोभापुर गांव में युवक राधेश्याम उइके थ्रेसर से गेहूं की दावन कर रहा था। इस बीच वह मशीन में चला गया। हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर लोग पहुंचे और उसे निकालने का प्रयास किया।
- यह भी पढ़ें: Betul Crime News : दो महीने पहले छूटा जेल से और लगा दिया चोरी की मोटर साइकिलों का अंबार
बताया जाता है कि युवक मशीन के कटर से कट गया था और पूरी मशीन खून से सन गई थी। मशीन में बुरी तरह फंसे होने के कारण युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर सारनी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने घोड़ाडोंगरी अस्पताल में युवक के शव का पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
- यह भी पढ़ें: Betul Samachar : पुलिस ने दी चेतावनी- होली पर किया हुड़दंग तो होगी सख्त कार्रवाई, चप्पे-चप्पे पर रहेंगे जवान
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇