छिंदवाड़ा और पचमढ़ी से बुलाया रिजर्व पुलिस बल, 18 पॉईंट पर तैनात रहेगी फोर्स
Betul News : बैतूल। गणेश विसर्जन को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है। विसर्जन के दौरान निकलने वाले जुलूसों पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से चप्पे-चप्पे की निगरानी रखी जाएगी। चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इस बार भी छिंदवाड़ा और पचमढ़ी से पुलिस बल बुलाया गया है। नगर पालिका ने विसर्जन के लिए व्यवस्था बनाई है।
मंगलवार को अनंत चतुर्दशी के मौके पर गणेश विसर्जन होगा। गणेश विसर्जन को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हंै। शहर में लगभग एक सैकड़ा से अधिक स्थानों से जुलूस निकाले जाएंगे। इस बार भी गणेश विसर्जन के दौरान निकलने वाले जुलूस के दौरान कड़ी सुरक्षा रहेगी।
सुबह से ही गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला प्रारंभ हो जाएगा। इसके चलते सोमवार रात से जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती कर दी जाएगी। गणेश मंडलों को निर्देश दिए हैं कि तय रूट के अनुसार ही वे जुलूस निकालें। जुलूस में किसी प्रकार से कोई विवाद की स्थिति ना बनें, इसका पूरा ध्यान रखा जाएं। सभी को प्रशासन ने जारी किए गए नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। मंगलवार से गणेश प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला शुरु होगा, जो बुधवार तक चलता रहेगा।
इन स्थानों पर किया जाएगा विसर्जन
नगर पालिका ने इस बार तीन स्थानों पर गणेश प्रतिमा विसर्जन की व्यवस्था बनाई है, जिसमें माचना नदी करबला घाट, बडोरा पुल के पास दामादैय्यत घाट और फिल्टर प्लांट घाट शामिल हैं। हमलापुर स्थित माचना नदी में प्रतिमा विसर्जन पर प्रतिबंध लगाया गया है।
विसर्जन के लिए बनाए गए हैं कुंड
करबला और बडोरा पुल के पास दो जगह प्रतिमा विसर्जन के लिए नगर पालिका ने कुंड बनाए हैं। विसर्जन स्थलों पर लाइटिंग की व्यवस्था रहेगी। रात के समय भी यहां प्रतिमा विसर्जन कर सकेंगे। नगर पालिका की टीम के अलावा पुलिस बल भी तैनात रहेगा। नगर पालिका ने सभी से आग्रह किया है कि वे तय स्थानों पर ही प्रतिमा विसर्जन के लिए लेकर जाएं।
- Read Also : Betul News : केंद्रीय मंत्री के सामने महिला का हंगामा, कहा- वोट लेने हाथ जोड़ कर आते, बाद में सुनवाई नहीं
बाहर से बुलाया गया पुलिस बल
गणेश विसर्जन को लेकर इस बार भी बाहर से पुलिस बल बुलाया गया है। आरआई दिनेश मर्सकोले ने बताया कि पचमढ़ी और छिंदवाड़ा जिले से 40 पुलिस बल के जवान बुलाए हैं। स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद रहेगा। वन कर्मियों को भी अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया जाएगा। व्यवस्था बनाने के लिए ग्राम कोटवारों की भी मदद ली जाएगी।
जिला मुख्यालय पर 18 पाइंट चिन्हित
जिला मुख्यालय पर कुल 18 पाईंट चिन्हित किए हैं। इन सभी पाईंट पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी। कोतवाली और गंज थाने से पुलिस मोबाइल टीम बनाई गई है। इस टीम द्वारा समय-समय पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा।
असामाजिक तत्वों से निपटने की तैयारी
इस बार जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे का सहारा लिया जाएगा। कोतवाली थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया ने बताया कि बड़े जुलूसों पर नजर रखने के लिए दो ड्रोन के साथ कुछ निजी सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। चौक-चौराहों पर लगे पुलिस विभाग के सीसीटीवी कैमरे नजर बनाए रखेंगे।
- Read Also : PM Narendra Modi Birthday : पीएम नरेन्द्र मोदी के रूप में मिला विशाल भारत को विश्व दृष्टि सम्पन्न नेतृत्व
आसमान से लेकर जमीन तक निगरानी
पुलिस आसमान से लेकर जमीन तक निगरानी बनाई रखेगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर थानों में पहले ही शांति समिति की बैठक आयोजित कर सभी को व्यव्स्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। शहर के लल्ली चौक पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी रखी जाएगी।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com