Betul News: कुकरू चेक पोस्ट पर एक लाख से ज्यादा की राशि जब्त, देशी कट्टा समेत बदमाश गिरफ्तार

By
On:

▪️ अंकित सूर्यवंशी, आमला

Betul News: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बैतूल जिले के थाना भैंसदेही क्षेत्रान्तर्गत अन्तर्राजीय चैकिंग पाइंट कुकरू बैरियर पर एसएसटी टीम एवं पुलिस बल द्वारा महाराष्ट्र की ओर से आ रही बाइक से एक लाख से भी ज्यादा की राशि जब्त की गई है। इधर आमला पुलिस ने एक बदमाश को देशी कट्टा और जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।

पुलिस कंट्रोल रूम से दी गई जानकारी में बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी तथा एसडीओपी भैसदेही भूपेन्द्र सिह मौर्य, एसडीएम भैसदेही अनीता पटेल, तहसीलदार के निर्देशन एवं थाना प्रभारी भैसदेही अंजना धुर्वे के नेतृत्व में थाना भैसदेही क्षेत्रान्तर्गत अन्तर्राजीय चैकिंग पाइंट कुकरू बैरियर पर 05 अप्रैल 2024 को एसएसटी टीम एवं अन्तर्राजीय चैकिंग नाकों पर लगे पुलिस बल द्वारा महाराष्ट्र की ओर से आ रही एक मोटर सायकल को रोक कर चैकिंग की गई।

Betul News: कुकरू चेक पोस्ट पर एक लाख से ज्यादा की राशि जब्त, देशी कट्टा समेत बदमाश गिरफ्तार
Betul News: कुकरू चेक पोस्ट पर एक लाख से ज्यादा की राशि जब्त, देशी कट्टा समेत बदमाश गिरफ्तार

नहीं थे कोई वैध दस्तावेज

चैकिंग के दौरान अमर पिता शंकर गाठे उम्र 38 साल निवासी ग्राम काठकुंभ महाराष्ट्र के पास से नगदी कुल 100400 रुपए मिले। जिसके संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं पाये जाने से विधिवत जप्त किया गया। प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही आयकर विभाग द्वारा की जावेगी।

कार्यवाही में इनकी रही भूमिका

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भैसदेही अंजना धुर्वे, एसएसटी प्रभारी शिवपाल परते (कार्यपालिक मजिस्ट्रेट), आरक्षक आकाश, रमेश, जिया किरार, अंकिता शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

आमला पुलिस ने बदमाश को दबोचा

आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए 5 अप्रैल 2024 को आमला पुलिस ने लम्बे समय से फरार एवं अपराध करने की नियत से घूमते हुए एक शातिर बदमाश को पकड़ा। जिसके पास से 315 बोर का देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस 315 बोर का मिला जो कि अवैध होना पाया गया।

निमझिरी जोड़ से किया गिरफ्तार

नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम उदयभान पिता सुदामा वासुदेवा 26 साल निवासी रानीडोंगरी थाना आमला बताया। जिसको नीमझीरी जोड़ हसलपुर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास अवैध आर्म्स एवं कारतूस पाए जाने से उसके विरुद्ध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

पांच अपराध पूर्व से पंजीबद्ध

बदमाश के विरुद्ध 5 अपराध पूर्व से पंजीबद्ध है। एक प्रकरण में आरोप पत्र भी लम्बे समय से लंबित था। कट्टे वा कारतूस की कीमत 8200 रुपए अनुमानित है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment