Betul News: नाबालिग छात्रा के अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी अतिथि शिक्षक पुलिस गिरफ्त में, 5000 का था इनाम

Betul News: (बैतूल)। बैतूल जिले की मोहदा थाना पुलिस ने एक नाबालिग स्कूली छात्रा का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी अतिथि शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी करीब एक महीने से फरार चल रहा था। इस घटना से क्षेत्र में काफी रोष था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5 हजार का इनाम भी पुलिस ने घोषित किया था।

पुलिस द्वारा प्रेस नोट जारी कर बताया गया कि 16 फरवरी को थाना मोहदा में उपस्थित आकर प्रार्थी ने रिपोर्ट लिखाई कि 15 फरवरी को उनकी नाबालिक बेटी स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। जो घर वापस नहीं आई है। पुलिस द्वारा प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मोहदा में अपराध क्रमांक 34/24 धारा 363 भादंवि का कायम कर विवेचना में लिया।

बालिका की खोज आरंभ की गई और 18 फरवरी को नाबालिक बालिका के मिलने पर महिला पुलिस अधिकारी के समक्ष बालिका के कथन कराए गए। जिसने बताया कि उसके स्कूल में पढ़ाने वाले अतिथि शिक्षक कार्तिक राठौड़ निवासी आदर्श धनौरा चौकी भीमपुर ने उसे बहला फुसला कर अपने साथ ले गया था। उसके साथ गलत काम किया है।

इसके बाद प्रकरण में एससीएसटी एक्ट एवं पॉक्सो एक्ट की धाराओं का इजाफा किया गया एवं आरोपी कार्तिक पिता गजेंद्र सिंह राठौड़ उम्र 22 साल निवासी आदर्श धनौरा चौकी भीमपुर की तलाश शुरू की गई। वह घटना दिनांक से ही फरार हो गया था। उसे संभावित स्थानों में तलाश किया गया एवं तकनीकी साक्ष्यों को भी एकत्रित किया गया।

समाज में था बेहद रोष (Betul News)

आरोपी के लगातार फरार होने से समाज में आरोपी के प्रति रोष होने एवं प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल झारिया के द्वारा आरोपी पर 5000 रुपए इनाम की घोषणा की गई। जिससे आरोपी का जल्द पता लगाया जा सके।

विशेष टीम का किया गठन (Betul News)

इस हेतु थाने से एक टीम गठित की गई जो आरोपी की तलाश में सरगर्मी से जुट गई। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार विभिन्न स्थानों में दबिश दे रही थी और आरोपी के सभी संबंधियों के घर भी तलाश किया। पुलिस द्वारा अपने मुखबिर तंत्र का उपयोग भी किया गया।

कोर्ट में किया गया पेश

कड़ी मेहनत के बाद अंततः 12 मार्च को आरोपी कार्तिक राठौड़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिसे विधिवत कार्यवाही के उपरांत आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

कार्यवाही में इनकी रही भूमिका

संपूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी भैसदेही भूपेंद्र सिंह मौर्य, थाना प्रभारी मोहदा नेपाल सिंह ठाकुर, एएसआई मुजफ्फर हुसैन, आरक्षक प्रवेश, शंभू, देवलाल, सीताराम, सुधाकर की विशेष भूमिका रही।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment