Betul News: (बैतूल)। बैतूल जिले में महाराष्ट्र सीमा पर एफएसटी टीम गुदगांव एवं भैंसदेही पुलिस की संयुक्त टीम ने 12,30,000 रुपए के सोना-चांदी के आभूषण जब्त किए हैं। उधर आमला पुलिस ने हजारों रुपए की अवैध शराब जब्त की है। लोकसभा चुनाव के चलते जिले में लगातार कार्यवाही चल रही है।
पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी, एसडीओपी भैसदेही भूपेन्द्र सिह मौर्य, एसडीएम भैंसदेही शैलेन्द्र हनोतिया, तहसीलदार भैसदेही चन्द्रपाल इवनाती के निर्देशन एवं थाना प्रभारी भैंसदेही सुश्री अंजना धुर्वे के नेतृत्व में थाना भैंसदेही क्षेत्रान्तर्गत एफएसटी टीम गुदगांव एव थाना भैंसदेही पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम सावलमेंढा के पास जड़वाली ढाबा के सामने 09 अप्रैल की शाम को ग्राम सांवलमेंढा की ओर से परतवाड़ा रोड पर आ रही एक सफेद रंग की कार को रोक कर चैकिंग की।
- यह भी पढ़ें: Betul Loksabha Chunav: अब इस तारीख को होंगे बैतूल संसदीय क्षेत्र में चुनाव, ECI ने घोषित किया नया शेड्यूल
कार की पीछे डिग्गी में रखे बैग से 20 ग्राम सोना कीमत 1 लाख 30 हजार एवं 13949 ग्राम चांदी कीमत 11 लाख कुल कीमत 12 लाख 30 हजार रूपये मिले। जिसके संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं पाये जाने से विधिवत जप्त किया गया।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भैसदेही सुश्री अजना धुर्वे, एफएसटी प्रभारी शैलेन्द्र घोगरकर (कार्यपालिक मजिस्ट्रेट), एसआई फतेबहादुर सिंह, प्रधान आरक्षक मुन्नालाल वर्डे, पंजाबरावप परते, आरक्षक नारायण जाट, नरेन्द्र ढोके, मनोज इवने की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
- यह भी पढ़ें: Betul Weather Update : अब मुलताई क्षेत्र में ओलों का कहर, जम गई मोटी परत; छप्पर उड़े, कई जानवरों की मौत
आमला पुलिस ने पकड़ी हजारों की अवैध शराब (Betul News)
आमला पुलिस ने 9 अप्रैल को कुल 77 लीटर अवैध देशी शराब एवं कच्ची शराब कीमत 30000 रुपए बोडखी थाना आमला क्षेत्र से बरामद कर आरोपी अलकेश पिता चिंधु चौरे उम्र 42 साल निवासी बोडखी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि अलकेश पिता चिंधु चौरे उम्र 42 साल निवासी बोडखी अपने घर पर भारी मात्रा में शराब का भंडारण किये हुये है। जिसे लोकसभा चुनाव के दौरान खपत करने की योजना है। उपरोक्त सूचना पर आमला थाने के स्टाफ द्वारा अलकेश चौरे के घर पर दबिश देकर देशी शराब प्लेन के चार कार्टून 200 क्वाटर मात्रा 36 लीटर एवं कच्ची शराब 41 लीटर (15-15 लीटर की तीन केन मे) कुल कीमती 30000 रुपए की बरामद की गई। उपरोक्त अपराधी का थाना आमला में लंबा आपराधिक रिकार्ड है। (Betul News)
इस कार्यवाही के दौरान एसआई बहीद खान, नितिन पटेल, एएसआई गंभीर सिंह, रामेश्वर ठाकुर, हेड कांस्टेबल गजराज सिंह, विकास वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇