Betul News: (बैतूल)। जिले के मोहदा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि एक महिला ने मोहदा थाना में उपस्थित होकर बताया कि उसके साथ बुरा काम हुआ है। थाना प्रभारी मोहदा नेपाल सिंह ठाकुर ने इस बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर अनुभाग से महिला पुलिस अधिकारी को बुलवाया ताकि पीड़िता के विस्तृत कथन लेकर प्रथम सूचना रिपोर्ट ली जा सके।
थाना भैंसदेही से एसआई प्रीति पाटिल ने आकर पीड़िता के कथन लेख कर घटना की पूरी जानकारी ली। जिस पर थाना मोहदा में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विशेष टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रवाना किया गया।
पुलिस टीम द्वारा भरसक प्रयास कर 24 घंटे के भीतर प्रकरण के तीनों आरोपियों गुलाब सेलुकर, दिलीप बारस्कर और रामसिंग बारस्कर तीनों निवासी बोरकुंड को विभिन्न स्थानों से तलाश कर अभिरक्षा में लेकर अलग-अलग पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल जप्त की गई। आरोपियों के परिजनों को गिरफ्तारी की सूचना देकर आज 31 मार्च को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
कार्यवाही में इनका रहा योगदान
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहदा नेपाल सिंह ठाकुर, एसआई प्रीति पाटिल थाना भैसदेही, एएसआई मुजफ्फर हुसैन, अरुण लोही, हेड कांस्टेबल सचिन माहोरे, रोहित टेकाम, गायत्री पंद्रे, कांस्टेबल प्रवेश राजवंशी, शंभू चौरे, देवलाल धुर्वे, रोशन पवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇