▪️ मनोहर अग्रवाल, खेडी सांवलीगढ़
Betul News: आजकल कुछ लोगों ने शादी विवाह को भी केवल ठगी और लूट का जरिया बना लिया है। समीपस्थ ग्राम डोक्या पाढर में ऐसा ही विचित्र मामला देखने-सुनने में आया है। यहां एक युवती पहले तो लिव इन में रही और उसके बाद मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना में बकायदा विवाह भी किया। इसके बाद वह घर के सारे जेवर और नकद राशि लेकर फरार हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम डोक्या पाढर के संदीप पन्द्राम पिता मौजीलाल पन्द्राम (29 वर्ष) के साथ ग्राम चिचढाना निवासी सुन्दर आहके की पुत्री कान्ता आहके दो माह से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। इसके बाद 2-5-2023 को पुलिस ग्राउंड बैतूल में हुए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में विधिवत विवाह भी सम्पन्न हुआ। पत्नी कांता को 49 हजार सहायता राशि मिलने का प्रमाण पत्र भी मिला। विवाह की ख़ुशी में 25 मई 2023 को ग्राम में आशीर्वाद समारोह का कार्यक्रम भी रखा गया। परिवार ने पत्नी के लिए मंगल सूत्र कीमत 17000 रूपये, सोने के छह मनी कीमत 25020, सोने की कान की झुमकी 11000 रूपये और 10 हजार की चांदी की पैरपट्टी पत्नी कांता को लेकर दिए।
इसके बाद भांजी बुआ के लिए कपड़े और जेवर खरीदने डेढ़ लाख रुपए नगद लेकर बैतूल आये थे। वह भी पत्नी कांता के पास ही थे। पीड़ित संदीप ने बताया कि हम शापिंग करने जैसे ही पहुंचे, वैसे ही कांता की छोटी बहन का फोन आया कि हमें लेने आओ, हम बस स्टैंड पर हैं। इस कर संदीप कांता को छोड़कर उसकी छोटी बहन को लाने बस कोठी बाजार बस स्टैंड पहुंचा। वहां उसकी छोटी बहन नहीं मिली। इसके जब वह वापस आया तो पत्नी कांता भी गायब थी। संदीप ने पुलिस को गुम इंसान की रिपोर्ट लिखने को कहा तो मना कर दिया जाता। इसके बाद वह पुलिस थाने से वापस घर पर आ गया। उसने सीएम हेल्प लाइन में भी शिकायत की है और प्रकरण में जिम्मेदारों पर कार्यवाही की मांग की है।