
▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई
मुलताई विधानसभा के अंतर्गत आने वाले साइखेड़ा थाना के अंतर्गत ग्राम दतोरा में एक खेत में लगी गन्नाबाडी में आग लग गई। इससे लगभग एक लाख रुपए के नुकसान होने की बात सामने आ रही है। यदि दमकल नहीं पहुंचती तो भारी नुकसान होना तय था।
बताया जा रहा है कि गन्नाबाड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे लगभग 3 एकड़ की फसल जलकर खाक हो गई। सूचना मिलने पर मुलताई से दमकल ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया है। यदि दमकल समय पर नहीं पहुंचती तो 20 एकड़ में लगी गन्नाबाड़ी और सोयाबीन की फसल जलकर खाक हो जाती। जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो सकता था।
- Also Read : Navratri Viral Video 2023 : गरबा पंडाल में डांस करती दिखीं दो भूतिया नन, Video देख उड़े लोगों के होश

दमकल पर तैनात कर्मचारी राहुल चंडालिया और गिरीश पीपले ने बताया कि दतोरा में इतिश धोटे के खेत में अज्ञात कारणों से गन्नाबाड़ी में आग लगी थी। सूचना मिलने पर तुरंत मुलताई से दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया है। लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझ पाई है। हालांकि जब तक आग बुझाई गई, तब तक लगभग तीन एकड़ की गन्ना की फसल जलकर खाक हो गई थी।
इधर किसानों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो सोयाबीन की फसल सहित 20 एकड़ में लगी गन्नाबाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो जाती और लाखों रुपए का नुकसान हो जाता।