▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Betul News: जिले के ग्राम जीन बोरगांव की आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में सहायक प्रबन्धक और प्रशासक की मनमानी और तानाशाही से 13 गांव के किसान और ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत में सहायक प्रबन्धक और प्रशासक पर घोर अनियमितता का आरोप लगाया है।
शिकायत में बताया गया है कि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में जो आमसभा होती है उसमें 13 गांव के किसानों को बुलाया जाता है। लेकिन यहाँ तो किसी को कोई सूचना भी नहीं मिलती। 29 सितंबर को सोसायटी में ग्राम सभा रखी थी, जिसमें 400 लोग जमा हुए थे।
सहायक प्रबन्धक ने बिना विज्ञापन दिए अपने बेटे को ही विक्रेता के पद पर रख लिया। जबकि 13 गांव में इसकी सूचना दिए जाना था। सोसायटी में एक ही घर से तीन-तीन लोग नौकरी कर रहे है। क्या गांव में और कोई पढ़ा लिखा नहीं है।
ग्राम सभा ने सहायक प्रबन्धक से कहा कि आपके बेटे को विक्रेता के पद से हटाया जाएं। सहायक प्रबन्धक 20 साल पुरानी हिस्सा राशि की रसीद किसानों से मांगते हैं। क्या सोसायटी के पास रिकार्ड दुरुस्त नहीं है। सोसायटी में किसानों के पुराने खाते 1000 के करीब है। जबकि वर्तमान में 1700-1800 खाते हैं।
- Also Read: Betul Crime : परिजनों के पास जा रही युवती के साथ खेत में किया बलात्कार, शिकायत पर पुलिस ने की एफआईआर
ग्रामीणों ने आवेदन पत्र के माध्यम से कलेक्टर बैतूल डीआर से भी शिकायत की है। उन्होंने बताया कि सोसायटी के जिम्मेदार जून-जुलाई का वेतन पत्रक भी नही बता रहे।
सोसायटी की संदिग्ध गतिविधियों की जांच करने की मांग 13 गांव के ग्रामीणों ने की है। ग्रामीणों का कहना है की जांच से एक बड़ा घोटाला सामने आ सकता है।