Betul News: मांगें मनवाने की कवायद तेज : संविदा कर्मचारियों की भूख हड़ताल शुरू, स्वास्थ्यकर्मियों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध, रोजगार सहायकों की पदयात्रा

Betul News: मांगें मनवाने की कवायद तेज : संविदा कर्मचारियों की भूख हड़ताल शुरू, स्वास्थ्यकर्मियों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध, रोजगार सहायकों की पदयात्रा

Betul News : बैतूल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं। ऐसे में कर्मचारी संगठनों ने भी सरकार पर दबाव डालकर अपनी लंबित मांगों को पूरा करवाने की मशक्कत शुरू कर दी है। मंगलवार को 3 कर्मचारी संगठनों ने अपने तेवर दिखाते हुए अपने मंसूबे जता दिए हैं। इनमे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जहां भूख हड़ताल शुरू कर दी है वहीं स्वास्थ्यकर्मियों ने काली पट्टी बांध कर विरोध जताया और आंदोलन की चेतावनी दी। इधर ग्राम रोजगार सहायकों ने चरण वंदन पदयात्रा निकाली।

Betul News: मांगें मनवाने की कवायद तेज : संविदा कर्मचारियों की भूख हड़ताल शुरू, स्वास्थ्यकर्मियों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध, रोजगार सहायकों की पदयात्रा

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल शुरू

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। कर्मचारी मांगें पूरी करने को लेकर पहले भी प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन अब तक मांगे पूरी नहीं हुई हैं। इसके लिए संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल शुरू कर दी है। मंगलवार से जिले सहित प्रांत के समस्त एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने शासन की वादाखिलाफी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

आंदोलन के पहले दिन दिन कर्मचारियों ने सामूहिक भूख हड़ताल की। प्रांतीय टीम से एकनाथ ठाकुर, जिला अध्यक्ष डॉ गोविंद साहू ने बताया संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी जायज और लंबित मांग नियमितीकरण, केबिनेट स्वीकृत 90 प्रतिशत की नीति लागू की जाने, निष्कासित की वापसी की प्रतिपूर्ति की मांग कर रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगों के प्रति उदासीन बना हुआ है। इससे आक्रोशित होकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पुनः आंदोलन की राह अपनाई है। प्रथम दिन से ही संविदा कर्मी पूरे जोश से हड़ताल में नजर आए।

हड़ताल कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि प्रदेश भर में 32 हजार से ज्यादा संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हैं। कोविड जैसे कठिन वक्त में भी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने काम किया। काम करने के बाद भी अब तक कर्मचारियों को नियमित नहीं किया गया है। कई बार सांकेतिक प्रदर्शन के बाद भी विभाग नहीं जागा है। अब मांगें पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

Betul News: मांगें मनवाने की कवायद तेज : संविदा कर्मचारियों की भूख हड़ताल शुरू, स्वास्थ्यकर्मियों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध, रोजगार सहायकों की पदयात्रा

स्वास्थ्यकर्मियों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

मंगलवार को स्वास्थ्यकर्मियों ने काली पट्टी बांध कर शासन के विरूद्ध विरोध जताते हुए काली पट्टी बांधकर कर काम किया। इससे पूर्व न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के द्वारा कलेक्टर और सीएमएचओ को वेतन विसंगति सहित 12 सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर ने बताया कि शासन हमारी जायज मांगों को गंभीरता से नहीं ले रहा है जिसके कारण मजबूर होकर संगठन चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य है।

प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश माकोड़े और प्रांतीय महामंत्री रामेन्द्र मालवीय ने बताया कि चरणबद्ध आंदोलन के तहत आज मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मचारी काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे, 23 अप्रैल को संभागीय स्तर पर धरना प्रदर्शन, 1 मई को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन, 8 मई से जिला स्तर और प्रदेश स्तर पर अनिश्चित कालीन हड़ताल की जाएगी। इस अवसर पर प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश माकोड़े, प्रांतीय महामंत्री रामेन्द्र मालवीय, जिला संगठन मंत्री मनीष श्रीवास, संजीव लोखंडे, चन्द्रगीता पद्माकर, श्रवीण परते, संजय सोनी, मालती यादव, किरण अहिरवार, विजय गीते, महेन्द्र चौरसिया, प्रवीण नागर, असलम खान, जितेन्द्र सिकरवार सहित बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Betul News: मांगें मनवाने की कवायद तेज : संविदा कर्मचारियों की भूख हड़ताल शुरू, स्वास्थ्यकर्मियों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध, रोजगार सहायकों की पदयात्रा

रोजगार सहायक, सचिवों ने बालाजीपुरम से निकाली चरण वंदन पदयात्रा

इसी तारतम्य में रोजगार सहायक, सहायक सचिव संगठन के बैनर तले  मंगलवार को बालाजीपुरम से सुबह 7 बजे चरण वंदन पदयात्रा निकाली गई। जिला अध्यक्ष दयाराम नारे ने बताया कि बालाजीपुरम में भगवान बालाजी की आरती कर चरण वंदन पदयात्रा प्रारंभ की गई। बजरंग मंदिर पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ कर आरती की। इसके बाद पदयात्रा एलबी लॉन, पेट्रोल पंप बडोरा से रेलवे अंडर ब्रिज होते हुए दोपहर 12 बजे रामकृष्ण बगिया गंज में पहुंची, जहां भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद डीडी उईके, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला,  समस्त जनपद सदस्य, नागरिक बैंक अध्यक्ष अतीत पवार, भाजयुमो मोर्चा जिला अध्यक्ष भास्कर मगरदे, जनपद उपाध्यक्ष कृष्णा लोखंडे, नरेश फाटे, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमुख रूप से मौजूद रहे। सर्वप्रथम संगठन के पदाधिकारियों ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से सम्मान कर कार्यक्रम की शुरुआत की।  इसके बाद जनप्रतिनिधियों को 3 सूत्रीय मांगों से अवगत कराते हुए अति शीघ्र पूर्ण किए जाने की मांग की।

चरण वंदन पद यात्रा के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने ग्राम रोजगार सहायकों की मांगों को जायज बताते हुए मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मांगों से अवगत कराए जाने की बात कही। सांसद डीडी उईके ने रोजगार सहायक, सचिवों द्वारा चरण वंदन पदयात्रा कार्यक्रम की सराहना करते हुए मांगों को मुख्यमंत्री से पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोजगार सहायक, सचिवों की मांगों को जायज बताते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा 9 हजार के मानदेय में परिवार का गुजारा करना संभव नहीं है। रोजगार सहायकों की मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर मांगों को पूर्ण किए जाने का आग्रह किया जाएगा।

जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र साहू, जिला संयोजक सतपाल साहू ने बताया 25 अगस्त 2018 को  मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार ग्राम रोजगार सहायकों की सेवा समाप्ति के बदले निलंबन किया जाएगा, निलंबन अवधि में अन्य कर्मचारियों की भांति नियम अनुसार निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। ग्राम रोजगार सहायक की आकस्मिक मृत्यु पर आर्थिक सहायता निश्चित धनराशि उनके परिवार को दी जाएगी, पंचायत सचिव की भर्ती में समानता के सिद्धांत अनुसार ग्राम रोजगार सहायकों को प्राथमिकता से लिया जाएगा।

इसके अलावा 28 अगस्त 2018 को मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार ग्राम रोजगार सहायकों की वेतन वृद्धि 2017 6 वर्षों से नहीं की गई है उन्हें समान कार्य समान वेतन के अनुसार वेतनमान 30 हजार किया जाए, रोजगार सहायकों के लिए स्थानांतरण नीति बनाई जाए अथवा ब्लॉक कैडर अनुसार जनपद में स्वेच्छा से स्थानांतरण किया जाए मांगों को लेकर चरण वंदन पदयात्रा निकाली जाएगी।

कार्यक्रम में रमेश बारस्कर प्रदेश उपाध्यक्ष ग्राम रोजगार सहायक संघ, आशीष आर्य प्रदेश सचिव, दयाराम नारे जिला अध्यक्ष, सतपाल साहू जिला संयोजक, धर्मेंद्र साहू जिला उपाध्यक्ष, देवेंद्र चौहान, लाल सिंह चौहान, जागेश गावड़े, रंजीत आर्य, दिनेश यादव, अशोक माकोड़े, दिलीप देशमुख, पुरुषोत्तम साहू, ज्ञानदेव मस्की सहित जिले भर के लगभग 450 ग्राम रोजगार सहायक शामिल थे।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News