Betul News : (बैतूल)। बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र में खेत में नरवाई नष्ट करने लगाई गई आग की चपेट में आने से एक बुजुर्ग जिंदा जल गया। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वह घास और लकड़ी में लगी आग को बुझा रहा था। आग पास के खेत में लगाई गई थी और उसके घर तक पहुंच गई थी। इस मामले में आठनेर पुलिस ने नरवाई जलाने वाले खेत मालिक राजिक खान पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर उसे अभिरक्षा में ले लिया है।
यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर ग्राम उमरी लालखेड़ी में रविवार की शाम को घटी। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया है।
- यह भी पढ़ें: Betul Suicide News : बारह साल के बेटे के साथ ट्रेन से कट कर पिता ने की आत्महत्या, पत्नी को भी खींच रहा था…
खेत मालिक पर मामला किया दर्ज
आठनेर पुलिस के मुताबिक उमरी निवासी जोगी पदाम उम्र 60 साल की खेत की नरवाई की आग से जलने के कारण मौत हो गई थी। मृतक के पुत्र भुरूलाल पदाम की शिकायत पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। इस मामले में नरवाई जलाने वाले खेत मालिक राजिक खान पर भी गैर इरादतन हत्या की धारा 304 का मामला दर्ज कर अभिरक्षा में लिया गया है।
- यह भी पढ़ें: Betul Crime News : घर में घुसकर विवाहिता से बलात्कार, पति का दोस्त है आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
लकड़ी और घास बचाने का कर रहा था प्रयास
बताया जा रहा है कि लालखेड़ी निवासी राजिक खान नाम के व्यक्ति ने अपने खेत मे नरवाई जलाई थी। नरवाई की आग खेत के पास जोगी पदाम के घर सामने रखी लकड़ी और घास तक पहुंच गई थी। इसी आग को बुझाने के दौरान वो आग की चपेट में आ गया और आग लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस की सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाया।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇