⇓ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Betul News : पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री माधव गोपाल नासेरी जी के सरल व्यक्तित्व और मृदु भाषी व्यवहार के कारण खेड़ी को एक पहचान मिली थी। नासेरी परिवार का गांव के लिए अविस्मरणीय योगदान रहा हैं। श्री दिलीप नासेरी जी को उस परिवार के बहुत प्रभाव शाली व्यक्ति के रूप में मान सम्मान दिया जाता रहा हैं। जिसके वे हकदार थे।
श्री किरण नासेरी जी के बाहर जाकर बस जाने और अब इस घटना के कारण, नासेरी परिवार की कमी गांव में हमेशा रहेगी। इस रिक्तता को इतिहास में दोबारा कभी नहीं भरा जा सकता हैं। राजनीति के क्षेत्र में कोई बिरला ही परिवार ऐसा होगा जो तीन-तीन बार के विधायक रहे व्यक्ति के परिवार को आर्थिक रूप से इतनी समस्याओं का सामना करना पड़ा होगा।
समस्याएं सब अपनी जगह रही हैं, अपने जमीर और ईमानदारी से माधव गोपाल जी ने समझौता नहीं किया। जिसके कारण वे वैसा नहीं पा पाएं, जैसा होता हैं। इसलिए आज भी उनका नाम और उनके परिवार का नाम बड़े आदर से लिया जाता हैं। और आगे भी उनका मान सम्मान इसी तरह कायम रहेगा।
भाजपा नेता पिंटू परिहार ने कहा कि श्री दिलीप नासेरी के आकस्मिक निधन से ग्राम खेड़ी सावलीगढ़ में एक अपूरणीय क्षति है। नासेरी परिवार एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय माधव गोपाल नासेरी का हमारे गांव और जिले के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आज भले ही वे नहीं है, लेकिन उनके आदर्श और सुविचार हमारे जेहन में हमेशा विचरण करते रहेंगे।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com