▪️राकेश अग्रवाल, मुलताई
Betul News: शनिवार को नरखेड़ और देवभिलाई के बीच कुएं में तेंदुआ एवं बंदर के शव नजर आए थे। रविवार को कुएं से निकाल कर उनका पोस्टमार्टम करवाया गया। इसके बाद शवों का अंतिम संस्कार किया गया।
इस दौरान डीएफओ बैतूल,एसडीओ, वन विभाग के रेंजर नितिन पवार, पशु चिकित्सकों सहित वन विभाग का अमला मौजूद था। वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार तेंदुआ एवं बंदर के शवों की कुएं में होने की सूचना मिली थी। लेकिन, रात होने से वन विभाग के नियमों के अनुसार सुबह शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार की कार्रवाई की गई।
- Also Read: Betul News : आचार संहिता लागू होते ही हरकत में पुलिस, जब्त किया गांजा, सात वारंटी भी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि नरखेड- देव भिलाई के बीच ग्रामीण गोपाल माकोड़े के खेत के पास स्थित कुआं जमीन लेवल पर बिना मुंडेर का था। जिसके पास ही पेड़ था, जिस पर से तेंदुआ एवं बंदर डाली टूटने के कारण कुएं में गिरे।
घटना के समय आसपास कोई नहीं होने से लगभग 2 से 3 दिन बाद जब शवों की बदबू आई तो आसपास के लोगों ने जाकर कुएं में देखा। बताया जा रहा है कि तेंदुआ लगभग 2 वर्ष से अधिक उम्र का है।
इस घटना से साफ है कि मुलताई एवं प्रभात पट्टन क्षेत्र में तेंदुआ सहित वन्य प्राणियों की मौजूदगी रहती है। नीलगाय, जंगली सुअर तथा हिरन आदि क्षेत्र में देखे जा चुके हैं। (Betul News)
नेशनल हाईवे पर बस और ट्रक की भिड़ंत (Betul News)
उधर बैतूल के पास नागपुर-भोपाल नेशनल हाईवे पर एक बस और रेत से भरे डंपर की भिड़ंत हो गई। बताया जाता है कि बैतूल के पास मरामझिरी जोड़ पर हादसा हुआ। हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार साइड लेने के चक्कर में हादसा हुआ।
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇