Betul News: किलेदार परिवार की बहू-बेटियों ने रक्तदान कर पेश की मिसाल

Betul News: (बैतूल)। आरएसके ग्रुप द्वारा उनके निवास स्थान टैगोर वार्ड पर मंगलवार को वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यहां 29 अप्रैल से राम कथा भी हो रही है। आरएसके ग्रुप के युवा समाजसेवी अमर सिंह किलेदार (आशु भैया) के जन्म दिन पर विगत 10 वर्षों से इसी प्रकार रक्तदान शिविर का आयोजन करते हुए मानव सेवा में बहुमूल्य सहयोग दिया जा रहा है।

किलेदार परिवार का विचार है कि शिविर में किए गये रक्तदान से किसी भी व्यक्ति के अमूल्य जीवन की रक्षा की जा सकती है। अत: जनसामान्य को भी रक्तदान हेतु प्रेरित होना चाहिए। कोरोना वैश्विक महामारी की कठिन परिस्थितियों में भी अमर सिंह के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया था। परिवार का प्रयास है कि यह पुन्य कार्य अनवरत जारी रहे।

Betul News: किलेदार परिवार की बहू-बेटियों ने रक्तदान कर पेश की मिसाल
Betul News: किलेदार परिवार की बहू-बेटियों ने रक्तदान कर पेश की मिसाल

आज सर्वप्रथम परिवार के प्रमुख सदस्य राजा ठाकुर की पत्नी श्रीमती कुसुम किलेदार एवं परिवार की बहु-बेटियों ने रामकथा में आए हुए अतिथियों के साथ रक्तदान किया। इसके पश्चात आरएसके ग्रुप के समस्त सहयोगी स्टाफ द्वारा रक्तदान किया गया।

कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों, वरिष्ठ पत्रकारों, गणमान्य नागरिको, चिकित्सकों अधिवक्ताओं, इंजीनियर्स एवं रक्तदाताओं ने उपस्थित होकर आरएसके. परिवार का उत्साहवर्धन किया।

यह रहे प्रमुख रूप से उपस्थित

इस कार्यक्रम में शिखा परिहार, श्रद्धा दिखित, रूचि ठाकुर, सोनाली सिंह, पारस सूर्यवंशी, श्रीपाल पावरे, प्रियांश सिंह तोमर, कौशल भारत, सोयब कपुरे, शुभम माकोड़े, रामदयाल पवार, मीनू परिहार, राहुल भुमरकर, सागर चोपड़े, सत्येन्द्र कुमार साहू, अनिल मोहबे, अनिल यादव, शिल्पा परिहार, महावीर छाछेड़, प्रवीन पवार, रितेश मोहवे, दर्शन आकरे, शुलना कुमरे, मुकुन्द देशमुख, कमलेश यादव, विजय भानरे, शुभम वागद्वे, युवराज सिंह परिहार, सरस्वती मोहवे, धनराज ठाकरे, पंजाब बारस्कर, सुनील दुबे, शुभव गावंडे, उमेश नरवरे, चन्द्रप्रकाश साहू, मयुर बावनकर, रूपेश राठौर, लोकेश पवार, आरके शर्मा गौरव नागले, दिलीप मालवी, अवी फरतोड़े ने भाग लिया।

निर्माल्य रथ का भी संचालन

अमर सिंह द्वारा पिछले एक वर्ष से नगर में निर्माल्य रथ का सफल संचालन करते हुए शहर को प्रदूषण मुक्त करने का प्रयास जारी है।

किलेदार परिवार ने माना आभार

किलेदार परिवार ने सभी उपस्थित रक्तदाताओं, सहयोगियों और चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया। रामकथा में व्यास पीठ पर आसीन पंडित निर्मल कुमार शुक्ल मानस मर्मज्ञ द्वारा रक्तदाताओं की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई एवं अमर सिंह किलेदार को इसी प्रकार समाज सेवा करते रहने का शुभाशीर्वाद प्रदान किया।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment