चुनाव के चलते पुलिस ने की होटलों और लाज में तलाशी अभियान, चेक किए दस्तावेज

▪️राकेश अग्रवाल, मुलताई
भाई दूज के अवसर पर आज ताप्ती में स्नान करने लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी है। मान्यता है कि आज ताप्ती में भाई-बहन यदि साथ में डुबकी लगाते हैं तो उन्हें यम की त्रास से छुटकारा मिल जाता है। वहीं शनि का प्रकोप भी कम हो जाता है।इसी मान्यता के चलते आज मुलताई में ताप्ती स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में भाई बहन पहुंचे हुए हैं।
मुलताई के अलावा बैतूल, छिंदवाड़ा, नागपुर, भोपाल, सावनेर सहित दूर-दूर से लोग मुलताई पहुंचे। पंडित सौरभ जोशी ने बताया कि धार्मिक मान्यता के अनुसार माँ ताप्ती सूर्यपुत्री और शनि की बहन के रुप में जानी जाती है। यही कारण है कि जो लोग शनि से परेशान होते हैं, उन्हें ताप्ती में स्नान करनेे से राहत मिलती है।
- Also Read: Betul Eletion News : कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ निकले हम्मू चाचा और श्रेयांस भाई
ताप्ती सभी की ताप कष्ट हर उसे जीवन दायनी शक्ति प्रदान करती है। श्रद्धा से इसे ताप्ती गंगा भी कहते हैं। पंडित सौरभ ने बताया कि दूज के दिन भाई की कलाई पर बहन रक्षा सूत्र बांधती है। ऐसे में जो भाई- बहन एक साथ मां ताप्ती में डुबकी लगाते हैं, उससे शनि का प्रकोप कम होता है और मां ताप्ती की कृपा उस पर बनी रहती है। इसलिए दूज पर ताप्ती स्नान का बहुत महत्व हैं।
- Also Read: Nilay Daga Jansampark : किसानों के 5 एचपी तक बिल माफ, 10 एचपी तक के हाफ : निलय विनोद डागा
सालों से आ रहे स्नान करने
छिंदवाड़ा से आई रितु पवार और उनके भाई संजय पवार ने बताया कि वह सालों से भाई दूज पर ताप्ती में स्नान करने आते हैं। उन्होंने बताया कि वह मूलतः बैतूल जिले के रहने वाले हैं और दूज पर ताप्ती स्नान की परंपरा सालों से उनके परिवार में चली आ रही है। इसी तरह दूर-दूर से आए श्रद्धालु इसी परंपरा के चलते ताप्ती स्नान कर रहे हैं।

चुनावी सतर्कता : प्रशासन कर रहा बसों और होटलों की जांच
चुनाव से ठीक पहले प्रशासन लगातार बसों सहित होटल की जांच कर रहा है। इसके अलावा विभिन्न मतदान पार्टियों की बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।इधर चेक पोस्ट पर भी एसएसटी टीम लगातार जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि अब चुनाव को केवल दो दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में मतदान निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है। बीती रात मुलताई सहित आसपास के क्षेत्र की सभी होटल एवं लाजो में टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। होटल में कौन-कौन व्यक्ति रुके हुए हैं एवं उनके पहचान पत्र की जांच की गई है।
इधर अधिकारियों द्वारा विधानसभा क्रमांक 129 के वाहन रूट प्रभारियों की बैठक नगर पालिका में आयोजित की गई। जिसमें मतदान दल किधर से रवाना होंगे एवं मतदान दल के वाहन किस रूट से मतदान केंद्र तक पहुंचेगा, इसको लेकर चर्चा की गई है। वहीं सेक्टर ऑफिसर और मास्टर ट्रेनर की सामग्री जमा और वितरण की ट्रेनिंग भी संपन्न करवाई गई है। इधर चेक पोस्ट गौनापुर पर महाराष्ट्र कि ओर से आ रही बसों सहित अन्य वाहनों की लगातार जाँच की जा रही है।
- Also Read: Betul Samachar : कांग्रेस ने बंद कर दी योजना, योजनाओं का लाभ लेने भाजपा सरकार बनाएं: हेमंत खण्डेलवाल

पीले चावल बाटकर मतदान के लिए कर रहे आमंत्रित
इधर गांव में ग्रामीणों को पीले चावल बांटकर मतदान के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने, मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।हर गांव में हर घर तक पीले चावल पहुंचाए जा रहे हैं और सभी से आग्रह किया जा रहा है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदान करने के लिए पहुंचे।
- Also Read: Nilay daga jansampark : दादाजी की कुटी में पूजा अर्चना के बाद जनता के बीच पहुंचे निलय विनोद डागा
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇