Betul News: अधिक बिजली बिल आने पर महिलाओं ने किया बिजली कार्यालय का घेेराव, बोलीं-वसूली के लिए गांव आए तो अंजाम भुगतने तैयार रहे

Betul News: महिलाओं ने बिजली बिल को लेकर बिजली ऑफिस का किया घेराव

▪️ मनोहर अग्रवाल, खेडीसांवलीगढ़

बिजली बिलों को लेकर आज दोपहर ग्राम चिचढाना गांव की महिलाओं ने बिजली ऑफिस का घेराव किया। ग्राम सरपंच शर्मिला परते के नेतृत्व में बिजली ऑफिस का घेराव करने पहुंची महिलाओं ने उन्हें अधिक राशि के बिजली बिल देने का हवाला दिया। गुस्साई महिलाओं ने बिजली ऑफिस में जोरदार नारेबाजी कर बिजली बिल दिखलाते हुए कहा कि हमें प्रति माह 100 रूपये बिल दिया जाता था, लेकिन अब 5 सौ
से एक हजार रुपए तक के बिल दिए जा रहे हैं । महिलाओं का कहना है कि वे गरीब है इतना बिजली बिल नहीं भर सकती।

उन्होंने बिजली विभाग के सुपर वाइजर को ज्ञापन सौंपकर बिजली बिलों का विरोध करते हुए विधुत मंडल मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इस दौरान महिलाओं ने कहा हम बिजली बिल कदापि नहीं जमा करेंगे। यह गरीबों के साथ अन्याय हो रहा हैं। 100 रूपये के बिल अब हजार रूपये कैसे हो गए। हम विद्युत बिलों का विरोध करते हैं। कोई कर्मचारी बिल वसूली के लिए चिचढाना नहीं आएगा वरना परिणाम भुगतने को तैयार रहें। अगर  बिजली वितरण कंपनी कार्यवाही नहीं करती है। तो हम कलेक्ट्रेट पर अपनों मांगों को लेकर धरना देंगे।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News