▪️ मनोहर अग्रवाल, खेडीसांवलीगढ़
बिजली बिलों को लेकर आज दोपहर ग्राम चिचढाना गांव की महिलाओं ने बिजली ऑफिस का घेराव किया। ग्राम सरपंच शर्मिला परते के नेतृत्व में बिजली ऑफिस का घेराव करने पहुंची महिलाओं ने उन्हें अधिक राशि के बिजली बिल देने का हवाला दिया। गुस्साई महिलाओं ने बिजली ऑफिस में जोरदार नारेबाजी कर बिजली बिल दिखलाते हुए कहा कि हमें प्रति माह 100 रूपये बिल दिया जाता था, लेकिन अब 5 सौ
से एक हजार रुपए तक के बिल दिए जा रहे हैं । महिलाओं का कहना है कि वे गरीब है इतना बिजली बिल नहीं भर सकती।
उन्होंने बिजली विभाग के सुपर वाइजर को ज्ञापन सौंपकर बिजली बिलों का विरोध करते हुए विधुत मंडल मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इस दौरान महिलाओं ने कहा हम बिजली बिल कदापि नहीं जमा करेंगे। यह गरीबों के साथ अन्याय हो रहा हैं। 100 रूपये के बिल अब हजार रूपये कैसे हो गए। हम विद्युत बिलों का विरोध करते हैं। कोई कर्मचारी बिल वसूली के लिए चिचढाना नहीं आएगा वरना परिणाम भुगतने को तैयार रहें। अगर बिजली वितरण कंपनी कार्यवाही नहीं करती है। तो हम कलेक्ट्रेट पर अपनों मांगों को लेकर धरना देंगे।