Betul News: बैतूल में पीएम आवास योजना में बड़ा घोटाला, 60 मकानों का अता पता नहीं, राशि आहरित हो गई, विधायक ने किया खुलासा

▪️ उत्तम मालवीय, बैतूल

Betul News: मध्यप्रदेश में पीएम आवास योजना (MP PM Awas Yojana Scam)  में एक और बड़ा घोटाला सामने आया है। सतना की तरह बैतूल में भी योजना के तहत पांच दर्जन आवास स्वीकृत हुए, राशि आ गई और आहरित भी हो गई, लेकिन जमीन पर यह आवास बने ही नहीं। इस बड़े घोटाले का खुलासा खुद घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक ब्रह्मा भलावी ने किया है। यह मामला शाहपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत पावरझंडा का है।

इस मामले की जानकारी मिलने पर विधायक श्री भलावी खुद पावरझंडा ग्राम पहुंचे थे। वहां उन्होंने उन हितग्राहियों से चर्चा की जिनके नाम आवास स्वीकृत हुए पर उनके मकान बने ही नहीं। इसके बाद मीडिया से चर्चा कर पूरे मामले की जानकारी दी। विधायक श्री भलावी ने बताया कि पीएम आवास के नाम पर लगभग 60 घरों का अधिकारियों और भाजपा नेताओं ने मिलकर गबन किया है। कागजों पर पीएम आवास पास कर लाखों रुपए फर्जीवाड़ा कर निकाल लिए गए। वहीं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा का दावा है कि पीएम आवास के नाम पर किया गया भ्रष्टाचार एक सुनियोजित घटनाक्रम है। वर्ष 2019 से ही इस घोटाले को अंजाम दिया जाता रहा।

Betul News: Big scam in PM housing scheme

श्री मिश्रा का यह आरोप भी है कि अधिकारी मामले में कार्यवाही करने के बजाय इसे दबाने में लगे हैं। जब विधायक जी और मेरे द्वारा जनपद सीईओ से जब जानकारी मांगी गई तो उन्होंने जानकारी प्रदान करने में भी गंभीरता नहीं दिखाई एवं मात्र 76 हितग्राहियों का डाटा प्रदान किया। हमारे द्वारा ऑनलाइन जानकारी प्राप्त की गई तब 303 एवं जब ग्राम पंचायत पावरझंडा से इसकी जानकारी निकाली गई तब 377 मकान पीएम आवास के निर्मित होने की बात सामने आई। इनमें से लगभग 60 मकान ही नहीं बने हैं। इन मकान के हितग्राहियों को पता ही नहीं है कि उनका पीएम आवास पास हुआ है या उनके खाते में पैसा आया है।

मृत लोगों के नाम से भी आवास स्वीकृत

बताया जाता है कि कई मृत लोगों के नाम से भी आवास स्वीकृत कर दिए गए हैं। वहीं जो हितग्राही जीवित हैं, उन्हें भी जानकारी नहीं कि उनका आवास स्वीकृत होकर राशि भी आ गई और कागजों पर निर्माण भी हो गया। लाखों रुपए की राशि फर्जी खातों में डालकर उसका आहरण कर लिया गया। इस तरह न केवल हितग्राही को योजना के लाभ से वंचित रहना पड़ा बल्कि सरकार को भी चूना लगाया गया।

Betul News: Big scam in PM housing scheme

शिकायत भी कर चुके हैं ग्रामीण

बताया जाता है कि इस मामले की जानकारी जब ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने मामले की शिकायत भी जनपद में की थी। इस मामले में जांच भी हुई है और गड़बड़ी भी मिली है, लेकिन अभी तक कार्यवाही के नाम पर कुछ नहीं हुआ। इस पर अब विधायक श्री भलावी ने कलेक्टर बैतूल को पत्र लिखा है। साथ ही उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तक भी मामला ले जाने की बात कही है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News